scorecardresearch
 

सुनसान जगह पर 13 दिनों से फंसे थे 6 लोग, एक बोतल ने किया कमाल, पहुंची नेवी!

बिना खाने के करीब दो हफ्तों तक 6 लोग एक रिमोट आईलैंड पर फंसे रहें. बचाव के लिए उन्होंने एक बोतल में नोट रखकर नदी की तरफ बहा दिया. वह एक मछुआरे के हाथ लग गई और उनकी जान बच गई.

Advertisement
X
रिमोट आईलैंड पर फंसे 6 नाविकों को नेवी के जवानों ने बचाया (Credit- Brazilian Navy)
रिमोट आईलैंड पर फंसे 6 नाविकों को नेवी के जवानों ने बचाया (Credit- Brazilian Navy)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो हफ्तों तक एक रिमोट आईलैंड पर फंसे रहे 6 लोग
  • बचाव के लिए नाविकों ने समुंद्र में नोट लिखा एक बोतल बहाया

6 लोग एक रिमोट आईलैंड पर फंस गए. बिना खाने के लगभग दो हफ्ते तक वे लोग वहीं मदद का इंतजार करते रहे. उन्होंने अपनी गुमशुदगी की खबर दूसरों तक पहुंचाने के लिए एक बोतल का इस्तेमाल किया. इसमें वह सफल रहे. जिसके बाद नेवी के जवानों ने उन्हें बचा लिया. यह घटना पूरी तरह फिल्मी लगती है. लेकिन यह सच है.

ये सभी लोग, Bom Jesus शिप के क्रू मेंबर थे. 11 अप्रैल को इन लोगों की गुमशुदगी की बात सामने आई. क्योंकि वे लोग 10 दिन के समुद्री यात्रा से नहीं लौट पाए थे. यह ग्रुप 1 अप्रैल को Ilha das Flechas (ऐरो आईलैंड) नाम के एक आईलैंड पर फंस गया था. क्योंकि इन लोगों की शिप में आग लग गई थी.

इस गैर-आबादी वाले आईलैंड से वे लोग निकलने की कोशिश करने लगे. उन्होंने एक नोट लिखा और उसके बोतल में रखकर बॉल से बांध दिया. उन लोगों ने बोतल को इस उम्मीद से समुद्र में छोड़ दिया कि नदी में वह किसी के हाथ लग जाए.

CEN News Wire की रिपोर्ट के मुताबिक बोतल के अंदर नोट में लिखा था- Help, help! हमें मदद चाहिए, हमारी बोट में आग लग गई थी. हमलोग बिना खाने के 13 दिनों से ऐरो आईलैंड पर फंसे हैं. हमारी फैमली को इसकी जानकारी दे दीजिए. नोट पर उन्होंने अपने परिजनों का नंबर भी लिख रहा था.

Advertisement

नाविकों की किस्मत अच्छी थी. यह बोतल जल्द ही एक मछुआरे के हाथ लग गई. उसने इसे ब्राजीलियन नेवी को सौंप दिया. इसके बाद 13 अप्रैल को इन लोगों को बचा लिया गया. जिसके बाद city of Belém में उन 6 लोगों का मेडिकल चेपअप हुआ. जहां डॉक्टर ने उन्हें स्वस्थ्य बताया. ब्राजीलियन नेवी ने रेस्क्यू की तस्वीरें भी शेयर की है.

इनमें से एक सेलर की मां ने लोकल मीडिया से बातचीत में कहा- हम सभी लोग बहुत खुश हैं क्योंकि वह जीवित वापस लौट आए हैं. वहीं पोर्ट अथॉरिटी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
Advertisement