scorecardresearch
 

मॉडल संग रोमांस कर रहा था कुख्यात अपराधी, फेसबुक पोस्ट देख पुलिस ने दबोचा

जिस कुख्यात ड्रग माफिया की तलाश 200 देशों को थी. वह मॉडल से मिलते वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बाद में उसे छुड़ाने के लिए पुलिस को घूस का ऑफर भी दिया गया.

Advertisement
X
मॉडल की वजह से पकड़ा गया कुख्यात ड्रग माफिया ब्रायन डोनासियानो ओल्गुइन बर्डुगो (Credit-Policia Nacional de Colombia)
मॉडल की वजह से पकड़ा गया कुख्यात ड्रग माफिया ब्रायन डोनासियानो ओल्गुइन बर्डुगो (Credit-Policia Nacional de Colombia)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉडल से रोमांस करते वक्त पकड़ा गया कुख्यात ड्रग माफिया
  • छोड़ने के लिए पुलिस को 2 करोड़ रुपए की घूस का ऑफर

एक कुख्यात ड्रग्स माफिया जिसकी तलाश 200 देशों को थी. मॉडल के साथ रोमांस करते वक्त सुरक्षाबलों ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने दावा किया उसे छोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की घूस का ऑफर मिल चुका है.

39 साल के इस कुख्यात का नाम ब्रायन डोनासियानो ओल्गुइन बर्डुगो है. वह ‘Pitt (पिट)’ के नाम से भी जाना जाता है. ब्रायन मैक्सिको का रहनेवाला है. उसे कोलंबिया के कैली शहर के एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार कर लिया गया है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राउन फरवरी में साउथ अमेरिकी देश पहुंचा था. वह यहां सिनालोआ कार्टेल के लिए Revolutionary Armed Forces of Colombia-People's Army (FARC) से कोकीन की डील करने पहुंचा था. लेकिन डील करने के बाद वह कैली चला गया और वहां एक मॉडल से लगातार मिलता रहा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ब्राउन ने उसके साथ एक लग्जरी एपार्टमेंट में कई रातें बिताई.

लोकल मीडिया के मुताबिक जब ब्राउन मॉडल के साथ था तब उसने अपनी सुरक्षा में लगे सभी लोगों को हटा दिया था. बाद में मॉडल ने उसे अपने साथ एक बिजी टूरिस्ट स्पॉट Cerro de los Cristales जाने के लिए मना लिया. यहां दोनों का फोटो क्लिक हुआ. जिसे बाद में मॉडल ने फेसबुक पर अपलोड कर दिया.

Advertisement

इसके बाद DEA एजेंट ने ब्राउन के लोकेशन की जानकारी कोलंबियाई एंटी-नारकोटिक्स पुलिस को दे दी. रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबियाई खुफिया अधिकारियों ने ब्राउन क पीछा करना शुरू कर दिया. दो हफ्तों की निगरानी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Brian Donaciano Olguin Berdugo

मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता जनरल जॉर्ज वर्गास वैलेंसिया ने कहा- हम मानते हैं कि यह गिरफ्तारी बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि हमने एक ऐसे मैक्सिकन कार्टेल डेलिगेट को पकड़ा है जो काउका में FARC के साथ ड्रग ट्रैफिकिंग के अपराध को अंजाम देता है.

Advertisement
Advertisement