एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने पापुआ न्यू गिनी की एक रहस्यमयी जनजाति का अनोखा वीडियो शेयर किया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग अजीबोगरीब पोशाक और मुखौटा पहने काफी डरावने लग रहे हैं. ये अपने पवित्र झील की रक्षा करने के लिए ऐसा करते हैं और इन्हें इनके समुदाय के लोग 'स्पिरिट ऑफ बर्ड' कहते हैं. ऐसा इन्हें क्यों कहा जाता है, ये उनकी वेशभूषा को देखकर आप समझ जाएंगे.
ब्रिक्सटन के रहने वाले और ट्रैवल क्रिएटर डेनियल पिंटो ने इंस्टाग्राम पर इस अजीबोगरीब वेशभूषा वाले जनजाति से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो लोग इन्फ्लुएंसर की सुरक्षा और इस जनजाति की वास्तविकता को लेकर सवाल करने लगे. इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 1.7 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
क्या है इस वीडियो में?
डेनियल ने अपने वीडियो में पापुआ न्यू गिनी की हाईलैंड्स में रहने वाली 'वी तोवाई जनजाति' के स्पिरिट बर्ड लोगों की कुछ झलक डाली है. डेनियल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है ये वी तोवाई जनजाति के स्पिरिट बर्ड्स हैं. यह वीडियो इस अद्भुत देश से आने वाले और भी आश्चर्यजनक अनुभवों की एक झलक मात्र है.
पापुआ न्यू गिनी की अनोखी जनजाति
वीडियो में डेनियल ने बताते हैं कि मैं इस समय पापुआ न्यू गिनी की ऊंचाईयों में वी तोवाई जनजाति के स्पिरिट बर्ड्स के साथ बैठा हूं. ये लोग यहां झरने के पास बैठते हैं, जो उनके लिए पवित्र है, और इसे बाहरी लोगों और बुरे कर्मों से बचाते हैं. इनका पहनावा काफी डरावना होता हैं. क्योंकि इन्हें देखकर झील को नुकसान पहुंचाने वाले लोग आसपास नहीं आ सकें. वैसे मुझे ये लोग कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.
रहस्यमयी जनजाति की डरावनी पोशाक और मुखौटे
वीडियो में दिखाई गई जनजाति की सबसे बड़ी खासियत उनकी डरावनी पोशाक और मुखौटे हैं. उनके शरीर पर मिट्टी और कीचड़ से सने कपड़े लिपटे रहते हैं. वे बड़े-बड़े डंडे लिए हुए होते हैं. उनकी पहचान का मुख्य हिस्सा उनके विशाल मुखौटे हैं, जिनमें बड़ी नाक होती है. उनका मुखौटा काफी डरावना होता है. ऐसी पोशाक समुदाय के वैसे सदस्य ही पहनते हैं, जो झील की रक्षा करने जाते हैं. इन सदस्यों को इस जनजाति के लोग स्पिरिट ऑफ बर्ड कहते हैं.
पर्यटन योजना का हिस्सा?
वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि डेनियल ने इस खतरनाक मुलाकात की व्यवस्था कैसे की. लेकिन द ट्राइबल सोसाइटी की वेबसाइट पर मौजूद एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यह मुलाकात एक पर्यटन योजना का हिस्सा हो सकती है. इस वेबसाइट पर ट्राइबल ईको लॉज और वी तोवाई क्षेत्र में जनजातीय अनुभव के बारे में जानकारी दी गई है.
रहस्यमयी और रोचक अनुभव करेंगे आकर्षित
पापुआ न्यू गिनी के हाईलैंड्स में रहने वाली यह जनजाति और उनकी संस्कृति न केवल आश्चर्यचकित करते हैं, बल्कि पर्यटन और अनछुए अनुभवों का भी एक बेहतरीन नमूना हैं. यदि आप अद्वितीय परंपराओं और रहस्यमयी जगहों की खोज में हैं, तो यह अनुभव आपको रोमांचित कर सकता है.
वायरल वीडियो पर आ रहे रिएक्शन
इस वीडियो ने लाखों लोगों को आकर्षित किया है, वहीं कुछ लोगों ने सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इन्होंने इन्हें कैसे ढूंढा और क्या जनजाति को पता था कि वे वीडियो बना रहे हैं? वहीं एक अन्य ने लिखा - इस देश की सबसे डरावनी जनजाति आपको अपने पास 100 फीट तक भी नहीं आने देगी.