scorecardresearch
 

'20 बेडरूम का पैलेस और...' मां बनने के बदले महिला ने पति के सामने रखी इतनी डिमांड्स- VIDEO

महिला ने अपने वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है, 'जब मेरा बच्चा होगा तो मैं अपने अरबपति पति से इन चीजों को देने की उम्मीद करती हूं.' ये महिला अक्सर अपने लैविश लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करती है.

Advertisement
X
अपने अमीर पति के सामने महिला ने रखी डिमांग (तस्वीर- soudiofarabia/Instagram)
अपने अमीर पति के सामने महिला ने रखी डिमांग (तस्वीर- soudiofarabia/Instagram)

एक महिला ने अपने पति से बच्चा पैदा करने के बदले ढेर सारा पैसा और आलीशान पैलेस समेत कई चीजें मांगी हैं. ये महिला दुबई की रहने वाली है. उसका पति एक अरबपति है. महिला अपने शौक और अधिक पैसा खर्च करने के चलते सुर्खियों में बनी रहती है. उसने अब उन चीजों के बारे में बताया है, जो वो बच्चा पैदा करने के बदले पति से लेगी.

इनमें 1 लाख डॉलर बुर्ज खलीफा में जेंडर रिवील पार्टी करने के लिए, अमेरिका के टॉप सर्जन्स से अपना मेकओवर कराने के लिए 1.50 लाख डॉलर, लड़की के लिए ब्रांड न्यू कपड़ों का कलेक्शन, लड़के के लिए नया सुपर नाव और 20 बेडरूम का पैलेस शामिल है. 

सौदी अल नदक नाम की इस महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'मुझे लगता है कि ये काफी सही है, आप क्या सोचते हैं?'

वीडियो के टेक्स्ट में लिखा दिखता है, 'जब मेरा बच्चा होगा तो मैं अपने अरबपति पति से इन चीजों को देने की उम्मीद करती हूं.' उसके पोस्ट को लोग खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. इसे बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. साथ ही लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soudi✨ (@soudiofarabia)

एक यूजर ने कहा, 'जब आप सोचते हैं कि इस समय दुनिया में क्या हो रहा है, तो यह गलत है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस तरह का कॉन्टेंट शेयर करने से स्थानीय तस्वीर और रूढ़िवादिता बहुत गलत ढंग से पेश होते हैं. यह भौतिकवादी है. झसमें सहानुभूति और सम्मान की कमी भी झलकती है.'

ये महिला अक्सर अपने लैविश लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करती है. कभी वो लाखों, करोड़ों रुपये की शॉपिंग करती है, कभी लग्जरी कार के साथ दिखती है, तो कभी दुनिया के मशहूर स्थानों में किए गए अपने फर्स्ट क्लास ट्रैवल के बारे में बताती है.

हालांकि, उसने ये भी कहा कि एक अरबपति से शादी करना उसके लिए मुश्किल भरा रहा है. ये काफी हद तक 'फुल टाइम जॉब की तरह' है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement