
एक महिला के 7 साल के बच्चे को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल, महिला एक एडल्ट वेबसाइट के लिए मॉडलिंग का काम करती थी. इस बात की जानकारी स्कूल प्रशासन को किसी ने दे दी.
सारा ब्लेक चीक (Sara Blake Cheek) ने दावा किया कि उनके काम की वजह से ही उनके बेटे को स्कूल से निकाल दिया गया. उन्होंने कहा कि जो कदम स्कूल ने उठाया है, उससे वह शर्मिंदा महसूस कर रही हैं.
इससे पहले विक्टोरिया ट्रीज नाम की महिला के बच्चे के साथ भी ऐसा हुआ था. तब एक पैरेंट्स ने स्कूल के प्रिंसिपल को ईमेल भेजकर उनकी वेबसाइट के काम को लेकर जानकारी दी थी. इसके बाद विक्टोरिया ने Orange County Public School के खिलाफ केस दायर कर दिया था.
अब इस मामले में सारा भी विक्टोरिया को सपोर्ट कर रही हैं. सारा ने डेली स्टार को बताया- जब विक्टोरिया की कहानी सामने आई तो मैंने उन्हें मैसेज किया, फिर हमने एक वकील तय किया जो हमारे केस को लड़ेगा.

दरअसल, सारा और विक्टोरिया एक ही वेबसाइट के लिए काम कर रही थीं. सारा ने कहा- मुझे बच्चे के स्कूल के फुटबॉल ऑर्गनाइजेशन ने बैन कर दिया. मैं अपने बच्चे को प्रैक्टिस करवाने के लिए नहीं ले जा पाती. इस दौरान उन लोगों ने मेरी सरेआम बेइज्जती की. मेरे बच्चे को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया और प्रिंसिपल ने भी कोई बातचीत नहीं की.
चार बच्चों की मां सारा अपने पति मैट के साथ अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विक्टोरिया और उन्हें न्याय मिलेगा.
सारा ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि स्कूल की तरफ से किसी भी तरह का कम्युनिकेशन नहीं किया गया. उन्होंने आगे कहा- अब मैं अपने बच्चे को होम ट्यूशन दिलवा रही हूं और उसका एक पब्लिक स्कूल में एडमिशन करवा दिया है. सारा एक मैनेजमेंट कंपनी भी चलाती हैं.