सोशल मीडिया पर लाइक, फॉलो और सब्सक्राइब के लिए लोग कुछ भी करने लगे हैं. कभी वे मौत से खेलने से नहीं चूकते तो कभी किसी जीव को सरेआम मौत के घाट उतारने में भी नहीं घबराते. हाल में एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया जिससे लोग हैरान रह गए.
Natalie Reynolds नाम की इस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने जंगली सूअर को भाला मारते हुए लाइवस्ट्रीमिंग करने के बाद उसके गले को काटकर तड़पता हुआ छोड़ दिया और इस सब को उसने टिकटॉक पर लाइव दिखाया. इतना ही नहीं बल्कि उसने फुटेज में तड़पकर मरते सूअर की मजाक उड़ाते हुए कहा गला कटने के बाद खून बह रहा है और उसकी मौत हो गई है. वीडियो को लेकर नटाली को यूजर्स की ओर से बुरी आलोचना का सामना करना पड़ा. इसी कारण से नटालिया के वीडियो को और अधिक व्यूज मिले. 'शूटिंग एनिमल्स फॉर डिनर लाइव' कैप्शन के साथ नटाली दो घंटे तक लाइव रही थीं.
दो लोगों और एक कु्ते में सूअर को पकड़ा और...
लाइव स्ट्रीम में, उसने अपने फॉलोअर्स से कहा कि वह अभी एक भाले से जंगली सूअरों का शिकार करेंगी. 24 जनवरी के इस लाइव में नटाली को एक दोस्त, कुछ कुत्तों और दो अन्य शिकारियों के साथ कैमो गियर में देखा गया. वीडियो में टीम ने एक जंगली सूअर को कुत्तों की मदद से दबाया हुआ है और नटाली उसे मारने के लिए आगे बढ़ी. कुत्ते ने सूअर को सिर हिलाने और चोट पहुंचाने से रोकने के लिए पकड़ रखा था. नटाली अपने भाले से चिल्लाते हुए सूअर के पास पहुंची और उसपर हमला कर दिया.
बुरी तरह से भड़के लोग
हालांकि, नेटली की कोशिश ऐसी थी वह मरने की बजाय दर्द से तड़प रहा था. जैसे ही शिकारियों में से एक ने सूअर का गला काट दिया, नेटली ने जानवर को मरते हुए देखकर उल्टी करने का नाटक किया लेकिन वह हंस रही थी. ये फ़ुटेज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ और लोग नटाली पर बुरी तरह से भड़के. ट्विटर पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- यह शिकार नहीं है, यह एक बेजुबान जानवर को निर्दयतापूर्वक कष्ट देना है.
'आज रात का डिनर है ये'
एक अन्य ने कहा- 'यह शिकार होता तो इंस्टेंट डेथ होनी चाहिए, धीरे- धीरे तड़पाकर नहीं मारा जाना चाहिए.' जबकि एक अन्य ने कहा- दो लोग और एक कुत्ता जीव को पकड़कर रखे तो इसे शिकार नहीं कहते, यह दयनीय हत्या है. नेटली ने तमाम आलोचनाओं के बाद से स्ट्रीम के अनाउंसमेंट वाला अपना पोस्ट हटा दिया है, लेकिन उसपर भड़के लोग अभी रुके नहीं हैं. उन्होंने अपने पोस्ट की आलोचना करने वालों पर पलटवार करते हुए कहा, "इसे शिकार कहते हैं. आज रात इसे खाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. संयुक्त राज्य अमेरिका का कृषि विभाग जंगली सूअर को "विनाशकारी, आक्रामक प्रजाति" के रूप में डिफाइन करता है.'