scorecardresearch
 

शर्मनाक! महिला को दिया झील में कूदने का चैलेंज, डूबने लगी तो भाग निकली यूट्यूबर, VIDEO

नताली रेनॉल्ड्स नाम की एक सोशल मीडिया स्ट्रीमर एक अजनबी महिला को टेक्सास की एक झील में कूदने के लिए कहने के कारण मुसीबत में आ गई हैं. उसने वीडियो के लिए जो किया वह जानलेवा था.

Advertisement
X
फोटो- Reddit@publicfreakout
फोटो- Reddit@publicfreakout

आजकल लोग सोशल मीडिया के लिए खुद की या किसी और की जान से खिलवाड़ करने में नहीं चूकते. हाल  में रेडिट पर ऐसा ही एक डरा देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. नताली रेनॉल्ड्स नाम की एक सोशल मीडिया स्ट्रीमर एक अजनबी महिला को टेक्सास की एक झील में कूदने के लिए कहने के कारण मुसीबत में आ गई हैं.

 रेनॉल्ड्स एक लाइव स्ट्रीम को शूट कर रही थीं. यहां उन्होंने महिला को झील में कूदने के लिए 20 डॉलर ऑफर किए. स्विमिंग ने जानते हुए भी महिला कूद गई. लेकिन जब वह डूबने लगी और मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगी तो रेनॉल्ड्स को अहसास हुआ कि उसने कितनी बड़ी गड़बड़ कर दी है. तभी वह वहां से भाग निकली.

आखिर में फायर फाइटर् को बुलाया गया और उन्होंने महिला को झील से बाहर निकाला. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला ठीक है या नहीं. लेकिन रेनॉल्ड्स ने जो किया उससे लोग नाराज हैं. वह उसे भला बुरा कह रहे हैं और कह रहे हैं कि उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह पहली बार नहीं है जब रेनॉल्ड्स अपनी हरकत के कारण परेशानी में आई हों. वह पहले भी ऐसा कर चुकी हैं.

Advertisement

घटना के डरा देने वाला वीडियो रेडिट पर वायरल है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि - तुम यूट्यूब के लिए किसी की जान ले लोगी क्या? एक अन्य ने लिखा- ऐसे लोगों के लिए महिला की जान की कोई कीमत ही नहीं है. एक यूजर ने लिखा- ये केवल एक बिगड़ैल लड़की है जो लोगों का अटैंशन पाने के लिए किसी की जान से खिलवाड़ कर रही है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement