अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाला एक शख्स उस समय चौंक गया, जब उसके सोफे पर तकिया के नीचे से 7 फीट लंबा सांप निकला. ये सांप वियतनाम की ब्लू ब्यूटी रैट स्नेक प्रजाति (Blue Beauty Rat Snake) का था. इसके बाद सांप पकड़ने वाले व्यक्ति को बुलाना पड़ा.
'नाइन न्यूज' के यूट्यूब चैनल पर इस 7 फीट लंबे सांप के पकड़ने का वीडियो शेयर किया गया है. ये सात फीट का सांप घर के अंदर सोफे पर तकिया के नीचे छिपकर बैठा था. वहीं कई फेसबुक यूजर्स ने भी 7 फीट के सांप को पकड़े जाने का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में स्नेक एक्सपर्ट और So-Cal Rattlesnake Removal के मालिक एलेक्स तेजो इस 7 फीट लंबे सांप को पकड़े हुए दिख रहे हैं, जिनको कॉल कर बुलाया गया था.
वीडियो में एक शख्स कहते हुए सुनाई देता है - 'मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं, मुझे किसी ने कॉल करके बुलाया और सांप हटाने के लिए कहा'.
वीडियो में तेजो की तरफ सांप तेजी से आता हुआ दिख रहा है. लेकिन वह उसे पकड़कर रखते हैं. एकबारगी को तो लगा कि सांप उन पर हमला कर देगा. लेकिन वह उसे पकड़कर रख लेते हैं. तेजो ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, वह मेरी स्किन तक नहीं पहुंच सका, लेकिन वह काफी पास आ गया था.
एलेक्स ने जो वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है, उसका कैप्शन लिखा है कि जिंदगी में पहली बार ऐसा सांप रेस्क्यू के दौरान पकड़ा. कई यूजर्स ये सांप देखकर चौंक पड़े.