महाराष्ट्र के दो बच्चों ने अपनी मां की शादी करवाई और वो भी धूमधाम से. बात दिसंबर 2021 की है, जब एक बेटी ने अपनी मां की मेहंदी की फोटो शेयर की. उन्होंने बताया कि कैसे 15 वर्षों बाद उनकी सिंगल मदर फिर से शादी कर रही हैं. लोगों को इन बच्चों की ये रियल स्टोरी काफी पसंद आई.
बेटी ने सोशल मीडिया पर कहानी शेयर करते हुए बताया, ''जब मेरी मां 17 वर्ष की थीं, तभी उनकी शादी हो गई थी. तब तक उनका स्कूल भी पूरा नहीं हुआ था. फिर 18 साल की उम्र में मैं पैदा हुई. फिर कुछ सालों बाद मेरा भाई भी पैदा हो गया.''
बेटी ने बताया कि उनके पिता, मां के साथ बुरा सलूक करते थे. मारते-पीटते था. यहां तक कि जब वो प्रेग्नेंट थीं, तब भी वो उन्हें मारते थे. मां ने इस बात की जानकारी अपने मायके में भी दी. लेकिन मदद तो दूर की बात, वे उल्टा मां को ही पति के साथ एडजस्ट करने के लिए कहते रहे.
बेटी ने बताया कि उन्होंने और उनके भाई ने बचपन से ही अपने पिता को मां को गालियां देते हुए देखा. यहां तक कि दोनों बच्चे अपनी मां को छोड़कर स्कूल भी नहीं जाते थे, क्योंकि उन्हें इस बात का डर रहता था कि कहीं उनके पीछे से उनके पिता उनकी मां को मार ना डालें. जब वो अपनी मां को पिता की मार से बचाने की कोशिश करते थे, तो उनकी भी पिटाई की जाती थी.
लेकिन उनकी जिंदगी में उस समय सब बदल गया जब एक बार स्कूल वालों ने मां को स्कूल बुलाया. और पूछा कि बच्चे दो महीनों से स्कूल क्यों नहीं आ रहे हैं. उस समय मां को यह अहसास हुआ कि अब बात उनके बच्चों के भविष्य पर आ रही है. इसके बाद उन्होंने अपने बच्चों और खुद की लाइफ के लिए पति से तलाक लेने की ठानी.
तलाक लेने के बाद मां कॉल सेंटर पर नौकरी करने लगी ताकि बच्चों की परवरिश कर सके. इतना ही नहीं, मां ने नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई भी शुरू कर दी. जब उनकी बेटी 12वीं में थी, तो उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. इसके बाद उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की. बाद में उन्हें प्रोडक्ट मैनेजर की जॉब मिली और मां-बच्चों की जिंदगी काफी बदल सी गई.
इसी दौरान उनकी लाइफ में एक शख्स की एंट्री हुई. दोनों ने पहले एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद उन्होंने रिलेशनशिप की जानकारी बच्चों को दी. दोनों बच्चे ये सुनकर काफी खुश हुए. और ऐसे ही दिसंबर 2021 में दोनों ने शादी कर ली. बेटी ने बताया कि जब उनकी मां के फेरे हो रहे थे, तो उन्हें काफी रोना आ रहा था. तब उनकी मां ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इसे यहां से ले जाओ, नहीं तो मैं भी रो दूंगी. और मेरा मेकअप खराब हो जाएगा.