scorecardresearch
 

अपने बच्चों को भूखा तड़पाती, YouTube पर सिखाती थी पैरेंटिंग, इंफ्लुएंसर का नकाब खुला तो...

एक अमेरिकी इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर रूबी फ्रैंक को अपने ही बच्चों के शोषण के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है. अजीब बात तो ये है कि 6 बच्चों की मां रूबी मॉमफ्लूएंसर थी यानी लोगों को सिखाती थी कि बच्चों को कैसे अच्छी तरह से पाला जाए.

Advertisement
X
Mom of truth/instagram
Mom of truth/instagram

सोशल मीडिया का जमाना है और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स का भी. इसके जरिए लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी या फिर खास मुद्दे पर व्लॉग बनाकर लोग फेमस भी हो रहे हैं और जमकर पैसे भी कमा रहे हैं. लेकिन कैमरे के दूसरी ओर की सच्चाई  अक्सर कुछ अलग होती है. हाल में ऐसे ही एक मामले के खुलासे ने चौंका दिया है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये मासूम बच्चों से जुड़ा है.

दरअसल एक अमेरिकी इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर रूबी फ्रैंक को अपने ही बच्चों के शोषण के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है. अजीब बात तो ये है कि 6 बच्चों की मां रूबी मॉमफ्लूएंसर थी यानी लोगों को सिखाती थी कि बच्चों को कैसे अच्छी तरह से पाला जाए.

 42 साल की रूबी को अपने बिजनेस पार्टनर जोडी हिल्डेब्रांट के साथ चार से 60 साल की जेल का सामना करना पड़ेगा. रूबी को अपने बच्चों को भूखा रखने और दुर्व्यवहार करने का दोषी ठहराया गया यूटा की एक अदालत में, अभियोजक एरिक क्लार्क ने कहा कि रूबी के 9 और 11 साल के दो बच्चे एक "कंसंट्रेशन कैंप जैसी सेटिंग" में रहते थे. कुल मिलाकर रूबी उन्हें तड़पाती थी.

रूबी फ्रांके कौन है?

रूबी फ्रांके यूटा, संयुक्त राज्य अमेरिका की एक फैमिली व्लॉगर थीं, जो डिवोर्स के बाद भी अपने पूर्व पति और बिजनेस पार्टनर केविन के साथ डेली व्लॉग बनाती थी. 2015 में, दंपति ने अपने अब हटाए गए अब डिलीग किए गए यूट्यूब चैनल "8पैसेंजर्स" पर वीलॉग पोस्ट करना शुरू किया, जिसमें छह बच्चों के माता-पिता के रूप में उनके डेली लाइफ का डीटेल होता था. 

Advertisement

चैनल पर पोस्ट किए गए 1,000 से अधिक वीडियो में, फ्रांके ने कुछ रोजमर्रा के क्षणों को रिकॉर्ड किया और  2.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ "मॉमफ्लुएंसर" बन गई. वह सालों से लोगों को बच्चे पालने का सही तरीका सिखाती थी. वीडियो में बच्चों को शेव करना सीखते, नए कपड़े पहनते और डांट खाते हुए देखा गया. फ्रांके के वीडियो ज्यादातर सेल्फी में रिकॉर्ड किए गए थे, क्योंकि वह अपने बच्चों से बात करती थी और फिर अपने दर्शकों को अपने बच्चे पालने के तरीके के बारे में समझाती थी.

कैसे खुला रूबी का सच?

2020 में, इस परिवार द्वारा डाला गया एक कंटेंट रडार पर आया. दर्शकों और अन्य कंटेंट किएटर्स द्वारा उनकी आलोचना की गई. इसे कई लोगों ने टॉक्सिक बिहेवियर माना. इसमें उनकी सख्त पेरेंटिंग तकनीक से लोग हैरान थे. एक वीडियो में  उसने अपनी छह साल की बेटी को खाना भेजने से इनकार कर दिया क्योंकि वह घर पर अपना स्कूल लंच भूल गई थी. मां ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि वह अपने बच्चे को जिम्मेदारी सिखा रही हैं. एक अन्य वीडियो में, सजा के नाम पर उसने अपने बच्चों से खाना और पुराने गिफ्ट तक छीन लिए. साथ ही उन्हें बिहेवियर कैंप में भेजने की धमकी दी. इस सब में उसके पूर्व पति भी शामिल थे.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement