
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक बंदर ने वकील के हाथ से एक लाख रुपये उड़ा लिए और पेड़ पर चढ़कर नोट उड़ाने लगा. दरअसल, शाहाबाद थाना क्षेत्र में कुछ शरारती बंदरों द्वारा उछल कूद करते हुए 1 लाख रुपये वकील के हाथ से उड़ा लिए और पेड़ पर चढ़कर नोटों को जमकर उड़ाने लगा.
शाहाबाद तहसील परिसर में वकालत करने वाले विनोद बाबू के हाथों से बंदर 1 लाख रुपए की रकम से भरा थैला छीन कर ले गया और पेड़ पर जाकर 50 हजार रुपए की गड्डी तो सही सलामत नीचे फेंक दी, जबकि 50 हजार रुपए की दूसरी गड्डी मैं से 500-500 रुपए के नोटों को हवा में उड़ाना शुरू कर दिया.
बंदर की इन हरकतों को देखने के लिए पेड़ के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन बंदर नोट उड़ाता रहा. इसका परिणाम यह हुआ कि वकील साहब को 500-500 रुपये के 17 नोटों को गंवाना भी पड़ गया. बरहाल वकील साहब को बंदर ने चूना लगा दिया लेकिन उन्हें इस बात का भी संतोष है कि अगर उनके बेटे ने सही समय बंदर को देख लिया था.

वकील ने बताया कि बंदर पैसे निकाल-निकाल कर फेंकने लगा और उसमें से कुछ नोट फाड़ भी दिए, लेकिन जैसे ही सब लोगों को पता चला तो सारे लोग आ गए और सारा पैसा इकट्ठा हो पाया लेकिन लगभग 17 नोट कम रह गए.
आपको बताते चलें कि इन दिनों जनपद के कई हिस्सों में बंदरों के आतंक से लोगों का जीना मुहाल होता चला जा रहा है, लेकिन वन विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है. बंदरों के झुंड पर अंकुश लगाए जाने को लेकर किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है.