scorecardresearch
 

लापता बच्चे को घंटों से ढूंढ रही थी पुलिस, स्पेशल Music बजाया तो खिंचा चला आया मासूम

चीन के जियांग्शी प्रांत की पुलिस को ऑटिज्म से पीड़ित एक आठ वर्षीय बच्चे के बारे में एक कॉल मिली, जो लापता हो गया था. ज़ू हाओज़ान नाम के एक अधिकारी तुरंत खोज शुरू करने के लिए पहुंचे. यहां पुलिस ने बहुत चालाकी से बच्चे को ढूंढ निकाला.

Advertisement
X
सांकतिक तस्वीर (Pexels)
सांकतिक तस्वीर (Pexels)

कभी कोई छोटा बच्चा खो जाए तो परिवार वालों की हालत खराब हो जाती है. उसे ढूंढने के लिए परिवार ऐड़ी चोटी लगा देता है और पुलिस पर भी अधिक दबाव होता है. लेकिन कई बार बल और मेहनत की जगह दिमाग लगाना ज्यादा कारगर साबित होता है.

हाल में चीन में एक 8 साल का बच्चा खो गया. परेशानी ये भी थी कि बच्चा ऑटिस्टिक यानी आटिस्म की कंडीशन से पीड़ित था.

लू नाम के ये बच्चा अपने सोसाइटी से लापता हो गया था. 16 फरवरी को, दक्षिणपूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत की पुलिस को ऑटिज्म से पीड़ित एक आठ वर्षीय बच्चे के बारे में एक कॉल मिली, जो लापता हो गया था.

ज़ू हाओज़ान नाम के एक अधिकारी तुरंत खोज शुरू करने के लिए पहुंचे. जू ने चीन जियांग्शी रेडियो और टेलीविजन स्टेशन को बताया- 'बच्चे की मां ने हमें बताया कि उसे ऑटिज़्म और कुछ बौद्धिक विकलांगताएं हैं.

हमने बच्चे की शारीरिक विशेषताओं और उसने क्या पहना था, इसके बारे में पूछताछ की, फिर उसकी खोज शुरू की'.

जू ने कहा, 'दुर्भाग्य से, उस इमारत में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही लिफ्ट में लगे कैमरे भी टूट गए थे, इसलिए हम यह नहीं देख सके कि वह बाहर गया था या अंदर ही कहीं.'

Advertisement

संपत्ति प्रबंधन कंपनी और लू के परिवार के साथ, अधिकारी ने खोज शुरू की जो छह घंटे से अधिक समय तक अगली सुबह तक चली लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

आखिर में लू ने बच्चे को ढूंढने के लिए एक ट्रिक लगाई. उन्होंने अनुमान लगाया कि बच्चा घर लौटने के बाद वहां किसी को न पाकर छत पर चढ़ गया होगा.

बात ये भी थी कि ऑटिस्टिक बच्चे पुकारने पर जवाब नहीं दे सकते हैं. जू को पता चला कि लू को पेप्पा पिग देखने में मज़ा आता है, जू ने बच्चे का ध्यान आकर्षित करने बिल्डिंग की छत पर कार्टून की थीम धुन बजाने का फैसला किया.

जू ने कहा, "उस समय तक बहुत अंधेरा हो चुका था. इसलिए हमने संगीत बजाना शुरू कर दिया और फिर हमने उसकी बहुत धीमी आवाज सुनी."

पता चला कि लू अकेले ही छत पर गया था औक सीढ़ियों पर चढ़ कर और आसपास की तीन मीटर ऊंची दीवार के पीछे फंस गया था.

बचावकर्मियों के प्रयासों की मदद से लू को सुरक्षित खींच लिया गया. मेडिकल जांच से पता चला कि बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ और उसे सुरक्षित उसके परिवार के पास भेज दिया गया.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement