scorecardresearch
 

जब प्लेन के अंदर घुस गया कबूतर, फ्लाइट के अंदर का नजारा हुआ वायरल, यात्री पकड़ने लगे कबूतर

अमेरिका का ये फ्लाइट बस उड़ान भरने को तैयार थी, लेकिन एक कबूतर ने फ्लाइट का सारा माहौल बदल दिया.अमेरिका के मिनियापोलिस–सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मैडिसन, विस्कॉन्सिन के लिए उड़ान भरने जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 2348 में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला

Advertisement
X
जब प्लेन के अंदर घुस गया कबूतर (Image Credit- @cawtom))
जब प्लेन के अंदर घुस गया कबूतर (Image Credit- @cawtom))

प्लेन जब टेक ऑफ करने ही वाला होता है, उस दौरान कई सेफ्टी चेक होते हैं,जैसे विमान की तकनीकी जांच, मौसम की जानकारी, वजन और संतुलन का आकलन, रनवे की स्थिति, पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच संपर्क, यात्रियों के लिए सुरक्षा निर्देश और आपातकालीन तैयारियां, लेकिन एक फ्लाइट की टेक ऑफ से पहले की कहानी थोड़ी अलग निकली. 

अमेरिका का ये फ्लाइट बस उड़ान भरने को तैयार थी, लेकिन एक कबूतर ने फ्लाइट का सारा माहौल बदल दिया.अमेरिका के मिनियापोलिस–सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मैडिसन, विस्कॉन्सिन के लिए उड़ान भरने जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 2348 में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. टेकऑफ से ठीक पहले विमान के अंदर एक कबूतर उड़ता हुआ दिखाई दिया, जिसे पकड़ने की कोशिश एक यात्री ने की.

देखें वायरल वीडियो

 

टॉम कॉ नाम के एक यात्री ने इस पूरे वाकये को कैमरे में कैद किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कबूतर विमान के केबिन में उड़ता है, एक यात्री अपनी जैकेट से उसे रोकने की कोशिश करता है. कबूतर हवा में उड़ता हुआ सीधा जैकेट से टकराता है और फिर नीचे गिर जाता है. इस फ्लाइट में भी इसका असर देखने को मिला है. लोगों में अफरा-तफरी थी.

Advertisement

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उड़ान शुरू होने से पहले विमान के अंदर एक कबूतर को बैगेज हैंडलर्स ने पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन जब विमान रनवे की ओर बढ़ने लगा, तो एक और कबूतर अचानक सामने आ गया.

कबूतर की एंट्री से फ्लाइट में हुई देरी

बता दें इस कबूतर की वजह से फ्लाइट को 56 मिनट लेट होना पड़ा. डेल्टा एयरलाइंस की एयरबस A220 फ्लाइट, जिसमें 119 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे, कुछ मशक्कत के बाद उड़ान भरी. डेल्टा एयरलाइंस ने ABC न्यूज को दिए बयान में कहा कि हम अपने कर्मचारियों और यात्रियों की सतर्कता की सराहना करते हैं, जिन्होंने टेकऑफ से पहले दो पक्षियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला. हम यात्रा में हुई देरी के लिए अपने ग्राहकों से क्षमा चाहते हैं.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement