इन दिनों जारी पेरिस 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेल फ्रांस में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है. ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरु हुए हैं और 11 अगस्त तक चलेंगे. इस दौरान होने वाला हर खेल और उसमें जीत- हार इतिहास में दर्ज हो जाएंगे. इस समय हर दिन अलग- अलग देशों से अलग- अलग स्पोर्ट में खिलाड़ियों की जीत की खबरें आ रही हैं.
खेल के इतने बड़े महाकुंभ से खबरें आई थीं कि पैराग्वे की स्विमर Luana Alonso को पेरिस ओलंपिक से वापस घर भेज दिया गया है. कहा जा रहा था कि उनकी खुबसूरती की वजह से उन्हें बाहर किया गया था. साथ ही कहा जा रहा था कि उनकी बेशुमार खूबसूरती टीम की बाकी खिलाड़ियों को भटका रही है. हालांकि, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस पर सफाई दी है और उन्होंने बताया है ऐसी खबरें गलत हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक स्टोरी में लिखा है, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि उन्हें कहीं से भी हटाया नहीं गया और ना ही बाहर किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि ऐसी गलत जानकारी नहीं फैलानी चाहिए. बता दें कि लुआना की सुंदरता की वजह से काफी चर्चा हो रही थी. इसके बाद उन्हें बाहर करने की खबरें आईं, जिसके बाद उन्होंने इसकी सही जानकारी दी है.
बता दें स्विमर Women’s 100m Butterfly इवेंट के सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं, जिस वजह से वो घर चली गई थीं. लेकिन, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जल्दी रिटायरमेंट या गलत व्यवहार के चलते वो जल्द ओलंपिक विलेज से चली गई थीं.
बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों ब्रॉन्ज हैं, जो शूटिंग में आए हैं. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया.