हाल के सालों में चीन ने टेक्नॉलाजी के मामले में दुनिया को हैरान किया है, खासकर अपने इंफ्रास्ट्रक्चर और पेमेंट सिस्टम के जरिए. सोशल मीडिया पर चीन की इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की झलकियां अक्सर वायरल होती हैं. ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर राणा हमजा सैफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक ऐसी पेमेंट तकनीक दिखाई गई है, जो यह साबित करती है कि चीन तो फ्यूचर में जी रहा है.
सिर्फ हथेली के जरिये हो रहा है पेमेंट
इस वीडियो को जुझोऊ शहर के एक लोकल किराने की दुकान में फिल्माया गया, जहां सैफ और उनके दोस्त खरीदारी करने पहुंचे. वीडियो में एक दोस्त को 'पाम पेमेंट सिस्टम' के जरिए पेमेंट करते हुए दिखाया गया, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया. सैफ ने समझाया कि अगर किसी की हथेली रजिस्टर्ड है, तो वह पूरे चीन में बस अपनी हथेली लहराकर पेमेंट कर सकता है. सक्सेस ट्रांजैक्शन के बाद, दोस्तों में से कुछ को इस नई तकनीक पर यकीन ही नहीं हुआ, जबकि कुछ ने इसे लेकर ताली बजाई. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था-चीन 2050 में जी रहा है.
9 मिलियन व्यूज,वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल होते हुए 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. कमेंट्स में लोग जमकर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-ये तो भविष्य है, यकीन नहीं हो रहा कि आज ये देख रहे हैं! वहीं, किसी ने कहा-चीन हमेशा तकनीक में एक कदम आगे रहता है-क्या शानदार सिस्टम है! कई यूजर्स ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा-अगर ये तकनीक पूरी दुनिया में फैले, तो जिंदगी काफी आसान हो जाएगी.
देखें वीडियो
पहले भी दिखा है ऐसा ही नजारा
सिर्फ सैफ का वीडियो ही नहीं, बल्कि इससे पहले RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी X पर इसी तकनीक का एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में एक महिला ने बीजिंग मेट्रो में हथेली से पेमेंट करने का अपना अनुभव बताया था. उसने कहा-चीन में रहते हुए मैं पहले से कैशलेस पेमेंट जैसे क्यूआर कोड और फेस रिकग्निशन तकनीक की आदी हूं, और अब तो मैं बिना कुछ छुए सिर्फ अपनी हथेली से पेमेंट कर सकती हूं.