scorecardresearch
 

चलती ट्रक में झूला-खाट का मजा लेता पाकिस्तानी शख्स, लोग बोले-असली सुकून तो यही है

सोशल मीडिया पर हर दिन पाकिस्तान से ऐसे मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोग अपनी जिंदगी जीने के अनोखे जुगाड़ दिखाते हैं. जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ट्रक पर ही रस्सियों की मदद से एक झूला तैयार किया. है. यह झूला टूटी हुई चारपाई से बनाया गया है और इसे ट्रक की ट्रॉली में मोटी रस्सियों से बांधकर टांग दिया गया है.

Advertisement
X
(Photos: The Overseas Pakistani/Instagram)
(Photos: The Overseas Pakistani/Instagram)

सोशल मीडिया पर हर दिन पाकिस्तान से ऐसे मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोग अपनी जिंदगी जीने के अनोखे जुगाड़ दिखाते हैं. जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.

हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ट्रक पर ही रस्सियों की मदद से एक झूला तैयार किया. है. यह झूला टूटी हुई चारपाई से बनाया गया है और इसे ट्रक की ट्रॉली में मोटी रस्सियों से बांधकर टांग दिया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स आराम से झूले पर लेटकर मोबाइल पर बात कर रहा है.

देखें वीडियो

 

कमेंट सेक्शन में दिखा  'ओनली इन पाकिस्तान'

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मजेदार रिएकशन सामने आ गए. कोई कह रहा है कि जिंदगी में हर हालात में खुश रहना चाहिए, तो कोई इस शख्स के जुगाड़ को देखकर हैरान हो गया. एक यूजर ने लिखा-जब आप पाकिस्तान में होते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे दुनिया में कोई समस्या ही नहीं है.

Advertisement

पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कमेंट सेक्शन 'ओनली इन पाकिस्तान' लिखने वालों से भर गया, जहां लोगों ने इस अनोखे नजारे पर हंसी और हैरानी जाहिर की.

ये वीडियो @theoverseaspakistani इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. इससे पहले भी पाकिस्तान के ऐसे जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में ऐसे ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां कुछ लोगों ने चलती ट्रक को स्विमिंग पुल  बना दिया था. दरअसल लड़को ने जुगाड़ कुछ ऐसा किया था की ट्रक को ऊंचाई तक पॉलीथीन से ढक दिया. इसके बाद उसके अंदर पानी भर लिया.और इस तरह तैयार हो गया चलती ट्रक में स्विमिंग पुल.

देखें वीडियो


सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कुछ ना कुछ वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. हाल ही मॉल में हुई लूटपाट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग सामान को लूटते हुए नजर आ रहे थे. 

(नोट: ये खबर सोशल मीडिया के वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है, वीडियो के दावे का aajtak.in पुष्टि नहीं करता) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement