दुनियाभर में डेटिंग ऐप का इस्तेमाल बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ ही ऐप के जरिए होने वाले फ्रॉड के भी मामले सामने आते रहते हैं. एक लड़की ने डेटिंग ऐप बंबल से जुड़ी एक घटना शेयर की है. लड़की का वीडियो वायरल हो गया है.
लड़की का नाम जोसलिन है और वह ओंटारियो (कनाडा) की रहने वाली है. लड़की ने अपने अनुभव को टिकटॉक पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जोसलिन ने बताया कि बंबल पर एक लड़के से वह मैच हुई जिसके बाद वह युवक के साथ डिनर पर जाने के लिए सहमत हो गई.
जोसलिन ने कहा, "यकीनन, मैं ऐप पर ज्यादा बात करने की इच्छुक नहीं थी, ऐसे में उस शख्स से पर्सनली मिलना चाहती थी ताकि मैं देख सकूं कि क्या वह भी मुझे पसंद करता है?" इसके बाद जोसलिन ने उस शख्स को मैसेज किया और उसे अपना नंबर शेयर कर दिया. साथ ही मैसेज कर ये भी पूछ लिया कि कहां और कब मिलना है.
लेकिन फिर हुआ संदेह...
कुछ देर बाद ही जोसलिन की नजर शख्स की तस्वीर पर गई. उससे उन्हें कुछ संदेह हुआ. जासूसी मोड में काम करते हुए जोसलिन ने रिवर्स इमेज सर्च कर उस लड़के की जानकारी जुटानी शुरू कर दी.
रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि वह इंस्टाग्राम मॉडल है और न्यूयॉर्क में रहता है. जबकि जोसलिन ओंटारियों में रहती थीं. यानी मॉडल की फोटो इस्तेमाल कर कोई लड़का धोखा देने की कोशिश कर रहा था. जोसलिन ने बताया कि ये तो अच्छा हुआ कि इस शख्स से उन्होंने ज्यादा समय बात नहीं की और अपना कीमती समय खराब नहीं किया.
जोसलिन ने अपने वीडियो में ये भी बताया कि वह कभी उस लड़के के साथ डिनर पर नहीं गईं. उसने उस शख्स से आगे मुलाकात भी नहीं की और उसकी प्रोफाइल रिपोर्ट कर दी. रिपोर्ट करने के बाद युवक की प्रोफाइल बंपल से हटा दी गई.