
एक महिला ने यात्रा के दौरान प्लेन का दरवाजा खोलने की कोशिश की. तब वह फ्लाइट ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर से तुर्की के अंतालया शहर जा रही थी. घटना सोमवार की बताई जा रही है. फ्लाइट तब हजारों फीट की ऊंचाई पर थी.
'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन का दरवाजा खोलने की कोशिश करने वाली महिला का नाम रॉडी कैथरीन बुश (Rowdy Catherine Bush) है. वह ब्रिटेन के ब्रॉडफोर्ड (वेस्ट यॉर्कशायर) की रहने वाली है. आरोप है कि रॉडी कैथरीन बुश केबिन क्रू के सदस्यों से भी भिड़ गई.
अब इस मामले में एयरलाइंस कंपनी Jet2 ने कार्रवाई की है. उसने इस पैसेंजर पर 5 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है. साथ ही एयरलाइंस कंपनी में सफर करने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं इस घटना का फुटेज भी वायरल हो रहा है.

Jet2 के मैनेजिंग डायरेक्टर फिल वार्ड ने बताया कि कैथरीन वार्ड का इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है, इस तरह की घटनाएं काफी दुर्लभ होती हैं. लेकिन ये किसी भी तरह से स्वीकार नहीं की जा सकती है, जिससे हमारे कस्टमर और क्रू सदस्य परेशान हों. वहीं जांच में सामने आया है कि कैथरीन तुर्की 'टीथ व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट' के लिए जा रही थी. जिसका खर्चा 3 लाख रुपए के करीब था.
क्योंकि बच्चे रो रहे थे, इसलिए महिला को आया गुस्सा
डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल ये महिला उस समय आक्रामक हो गई जब फ्लाइट आसमान में थी और अंदर कुछ बच्चों ने रोना शुरू कर दिया. वह फ्लाइट के अंदर मौजूद यात्रियों पर चिल्लाई और आरोप है कि उसने कुछ पैसेंजर्स को थप्पड़ भी जड़ दिए.

इस महिला की एक दोस्त ने डेलीमेल को बताया कि उसने वीकेंड में पब में इस बात की जानकारी दी थी कि वह दांतों की कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए तुर्की जा रही है, ताकि उसके दांत और सफेद नजर आएं. ये पैसे उसने सेविंग से बचाए थे.
क्या बोले चश्मदीद
फ्लाइट में मौजूद एक चश्मदीद समांथा फेरोन ने बताया कि बच्चों के रोने के बाद वह यात्रियों से उलझ गई. वहीं उसने फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश भी की.
समांथा ने कहा कि उनकी ये हरकत देखकर एकबारगी तो वह खुद भी डर गईं. वहीं एक और यात्री ने बताया कि वह लगातार शोर मचा रही थी. उसे फ्लाइट के कर्मचारियों ने शांत कराने की भी कोशिश की तो उसकी आवाज और तेज और आक्रामक हो गई.
वहीं यात्रा खत्म होने के बाद Jet2 की ओर से सभी पैसेंजर्स को मैसेज भेजा गया, जिसमें सभी से असुविधा के लिए माफी मांगी गई.