scorecardresearch
 

डिनर पर शख्स के दांत आ गए बाहर, महिला ने सुनाई सबसे बुरी डेट की दास्तां

अमेरिका की टिकटॉकर एमीज ने अपने डेटिंग के एक खराब अनुभव को वीडियो के जरिए शेयर किया है. उसने बताया कि वह एक अंजान शख्स के साथ डेट पर गई थी. लेकिन उस शख्स ने कुछ ऐसी हरकतें कर दीं कि जिससे एमीज का पूरा मूड ही ऑफ हो गया.

Advertisement
X
Credit: TikTok/@amesburg83
Credit: TikTok/@amesburg83
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकटॉकर ने शेयर किया अपना डेटिंग का अनुभव
  • बतााया कैसे शख्स ने की अजीबोगरीब हरकतें
  • इसके बाद कभी उस शख्स से नहीं मिली महिला

अमेरिका की मशहूर टिकटॉकर ने अपनी अजीबोगरीब डेट का किस्सा टिकटॉक पर शेयर किया है. उसने बताया कि कैसे उसके पार्टनर की अजीबोगरीब हरकतों के कारण उसकी पूरी डेट ही खराब हो गई. 

अमेरिका के इंडियाना में रहने वाली एमीज ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह एक अंजान शख्स के साथ डेट पर गईं थी. जैसे ही वे लोग खाना खाने लगे, उस शख्स के नकली दांत बाहर आ गए. यही नहीं, उसने लौटते वक्त कार में भी कुछ ऐसा कर दिया कि महिला के होश उड़ गए. इसके बाद वो दोबारा उस शख्स से फिर कभी नहीं मिली.

एमीज ने बताया कि इस शख्स से उसकी मुलाकात डेटिंग एप टिंडर पर हुई थी. बातें शुरू होने के कुछ देर बाद ही शख्स ने उसे अगले दिन डेट पर चलने के लिए पूछा. एमीज भी इसके लिए तैयार हो गई. लेकिन अगले दिन उसने मैसेज किया कि उसकी गाड़ी में कुछ खराबी आ गई है, इस वजह से वो उसे पिक करने नहीं आ पाएगा.

Advertisement

शख्स ने एमीज को ही अपने पास बुला लिया. दोनों को इतनी देर हो चुकी थी कि उनका बुक किया हुआ डिनर मिस हो गया. फिर शख्स ने तय किया कि वो पहले अपने घर के जरूरी सामानों को खरीदेगा. उसने एमीज की ही कार से शॉपिंग की और फिर एक रेस्टोरेंट में दोनों खाना खाने चले गए.

एमीज ने बताया कि खाने के दौरान अचानक उसके चार दांत बाहर आ गए. ये देखते ही एमीज के होश उड़ गए. उसने इस घटना के बाद डेट को और आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया और दोनों घर लौटने लगे. एमीज अपनी ही कार से शख्स को उसके घर छोड़ने वाली थी. मगर रास्ते में ही उसे पेट में गैस बनने लगी और उसने कार में ही बदबू फैलना शुरू कर दिया.

एमीज ने फिर जैसे-तैसे उसे घर छोड़ा और वहां से चली गई. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग एमीज की बातों पर काफी मजाक कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement