scorecardresearch
 

'फ्लाइट में गड़बड़ है, डर लग रहा है', Brazil Plane Crash से पहले लड़की ने मां को भेजे थे मैसेज

हाल में हुए Brazil Plane crash के बाद से एक मृत महिला के परिवार ने जो बताया वह दिल दुखा देने वाला है. इस भीषण विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों में से एक इस महिला ने हादसे से कुछ पल पहले अपनी माँ को एक आखिरी मैसेज भेजा था.

Advertisement
X
फोटो- x@luisbottini/@beneneto1996
फोटो- x@luisbottini/@beneneto1996

बीते 9 अगस्त को ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था. स्थानीय टीवी स्टेशन ग्लोबोन्यूज ने बताया कि 62 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी.  एयरलाइन  वोएपास लिन्हास एरियाज द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा था. साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन दल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसने दुर्घटना वाले क्षेत्र में सात दल भेजे.

घटना के बाद से एक मृत महिला के परिवार ने जो बताया वह दिल दुखा देने वाला है. इस भीषण विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों में से एक इस महिला ने हादसे से कुछ पल पहले अपनी माँ को एक आखिरी मैसेज भेजा था. यात्रियों में ग्रेटर साओ पाउलो के फ्रेंको दा रोचा की 23 साल की रोसाना सैंटोस जेवियर भी शामिल थी. अपने परिवार की अकेली कमाने वाली महिला रोसाना उस समय काम के लिए ट्रैवल कर रही थी.उसकी माँ, रोज़मेयर ज़ेवियर ने टीवी ग्लोबो को बताया कि उनकी बेटी आमतौर पर घर से काम करती थी लेकिन उसे अपनी कंपनी मीटिंग्स के लिए हर दो महीने में टोलेडो जाना पड़ता था.

विमान में चढ़ने के तुरंत बाद, रोसाना ने अपने फैमली ग्रुप चैट में कई मैसेज भेजे. लगभग सुबह 11:47 बजे उसने लिखा, 'दो घंटे की फ्लाइट है. हम बारिश में पहुंचने वाले हैं. मुझे इस फ्लाइट से बहुत डर लग रहा है. मैं सच बता रही हूं ये विमान पुराना है. टूटी हुई सीट है और कोई व्यवस्था ठीक नहीं है.'
 
रोसाना ने फ्लाइट से अपनी मां को एक सेल्फी भी भेजी थी, जिसमें वह काफी परेशान दिख रही थी. रोज़ाना की माँ ने ब्राज़ीलियाई समाचार एजेंसी को आगे बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को शांत होने के लिए बाइबल की एक आयत पढ़ने की सलाह दी. लेकिन जैसे वो  मैसेज कर रही थी उससे वह और परेशान दिख रही थी.

बता दें कि विमान ने सुबह पराना में कास्कावेल क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी और साओ पाउलो में गुआरुल्होस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जा रहा था. दोपहर 1:20 बजे तक सब कुछ सामान्य लग रहा था, तभी ब्राज़ीलियाई वायु सेना ने बताया कि विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया है. सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में विमान को पेड़ों के बीच उतरते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद काले धुएं का एक बड़ा गुबार दिखाई दे रहा था.
 
10 अगस्त तक ब्राज़ीलियाई अधिकारियों ने दुर्घटना के 62 पीड़ितों के शवों की बरामदगी पूरी कर ली. वहीं जांचकर्ताओं ने दुर्घटना का कारण निर्धारित करने के लिए विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच शुरू कर दी है. क्षेत्रीय सरकार ने कहा, 'कुल 62 शव (34 पुरुष और 28 महिलाएं) बरामद किए गए और उन्हें पहचान और उनके परिवारों को सौंपने के लिए साओ पाउलो के मुर्दाघर में ले जाया गया.'

Advertisement

रोसाना की मां ने आगे कहा- क्रैश की खबर मिलते ही मैं चिल्लाते हुए घर के चारों ओर भागने लगी. मालूम हुआ कि सभी यात्री मर गए हैं.

 


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement