इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चल रहा है और क्रिकेट के दीवानों का जोश चरम पर है. ऐसे में आईपीएल के मैदान से आए दिन फैन्स की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे है. इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मैच के दौरान एक नन्हीं RCB फैन की फोटो भी वायरल हुई.
बच्ची ने एक खास पोस्टर पकड़ा हुआ है. इसपर लिखा है- “Will not join school until RCB wins IPL”- जब तक RCB आईपीएल नहीं जीतेगी, मैं तब तक स्कूल नहीं जाऊंगी. बच्ची की फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग तेजी से रिएक्शन देने लगे. बच्ची ने आरसीबी की जर्सी भी पहनी हुई है. बच्ची की इस तस्वीर पर सबकी निगाहें टिक गई हैं.
इंटरनेट पर लोग क्यूट बच्ची की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आरसीबी प्लीज अपनी इस प्यारी फैन के लिए मैच जीत जाओ. 2008 से शुरू हुई इस इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी ने किसी भी सीजन में जीत हासिल नहीं की है, ऐसे में तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब चुटकी भी ले रहे हैं. एक ने कमेंट किया- ऐसे तो बच्ची कभी स्कूल ही नहीं जा पाएगी.
बता दें कि क्रिकेट, आईपीएल और खिलाड़ियों को लेकर फैंस की दीवानगी की कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं. बीते दिनों चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक फैन को टीवी पर उन्हें देखकर उनकी आरती उतारते देखा गया था. ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. तब लोगों ने कहा था कि यही कारण है कि भारत में क्रिकेट खेल नहीं धर्म है और लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की पूजा तक करते हैं.