scorecardresearch
 

New Year 2024: नए साल पर न पार्टी, न हॉलिडे? अगर आप भी हैं इनमें से एक, तो देखिए ये मजेदार MEMES

New Year 2024: लोग मीम्स शेयर कर बता रहे हैं कि उन्होंने नए साल पर न तो पार्टी की और न ही कहीं छुट्टियां मनाने गए. अगर आप भी इन लोगों में से एक हैं, तो ये मजेदार मीम्स आप पर एकदम सूट करते हैं.

Advertisement
X
नए साल पर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए मीम्स (तस्वीर- X)
नए साल पर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए मीम्स (तस्वीर- X)

नया साल अब शुरू हो चुका है. इसे लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता थी. जश्न मनाने के लिए कुछ लोगों ने तो पहले से ही तैयारियां शुरू कर ली थीं. लोगों ने बीती रात 12 बजे के बाद पार्टियों का आनंद लिया. तो बहुत से लोग छुट्टियां मनाने भी गए. तो कुछ लोगों ने नए साल के लिए कोई प्लानिंग नहीं की. इन्होंने इसे भी एक आम दिन जैसा ही मनाया. सोशल मीडिया पर ऐसे ही लोगों के लिए मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग मीम्स शेयर कर बता रहे हैं कि उन्होंने न तो पार्टी की और न ही कहीं छुट्टियां मनाने गए. अगर आप भी इन लोगों में से एक हैं, तो ये मजेदार मीम्स आप पर एकदम सूट करते हैं.  

यहां देखिए ये मजेदार मीम्स-

इस यूजर ने वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे उसने सोकर ही नया साल मनाया है. वो 2023 से 2024 में सोते हुए ही पहुंच गया. इसका कोई जश्न नहीं मनाया.

नए साल पर सोशल मीडिया पर शेयर हुए मीम्स

कई अन्य लोगों ने भी मीम्स शेयर कर कहा कि नए साल पर उनका प्लान जमकर सोने का है. वो सर्दियों का मजा लेना चाहते हैं.

नए साल पर सोशल मीडिया पर शेयर हुए मीम्स
नए साल पर सोशल मीडिया पर शेयर हुए मीम्स

इस यूजर ने मीम शेयर कर लिखा कि जब दोस्त आपसे नए साल का प्लान बनाने को कहें और आप कहें कि कुछ और बात करते हैं. 

नए साल पर सोशल मीडिया पर शेयर हुए मीम्स
नए साल पर सोशल मीडिया पर शेयर हुए मीम्स

एक अन्य यूजर ने मीम शेयर कर कहा कि वो तो इस दौरान टीवी देखेगा. 

Advertisement

ज्यादातर यूजर्स ने कहा कि उनका प्लान नए साल पर या तो केवल फोन इस्तेमाल करने का है, या फिर सोने का है.

हालांकि नए साल के अवसर पर जगह जगह काफी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से वो जैसे चाहें वैसे नए साल का मजा नहीं ले पाते. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement