scorecardresearch
 

ये है भविष्‍य का विमान, जिसमें नहीं होंगी खिड़कियां

अगर आप विमान में सफर करते हैं तो उसकी खिड़की से बाहर का नजारा देखकर खुश जरूर होते होंगे. लेकिन भविष्‍य में ऐसे विमान बनाने की तैयारी चल रही है, जिनमें खिड़कियां ही नहीं होंगी. लेकिन ऐसा नहीं है कि विमान में खिड़कियां नहीं होंगी तो आप बाहर की दुनिया से जुड़ाव ही महसूस नहीं करेंगे. बल्‍कि बाहर की दुनिया से संपर्क साधने के और भी बेहतरीन साधन इन विमानों में होंगे.

Advertisement
X

अगर आप विमान में सफर करते हैं तो उसकी खिड़की से बाहर का नजारा देखकर खुश जरूर होते होंगे. लेकिन भविष्‍य में ऐसे विमान बनाने की तैयारी चल रही है, जिनमें खिड़कियां ही नहीं होंगी. लेकिन ऐसा नहीं है कि विमान में खिड़कियां नहीं होंगी तो आप बाहर की दुनिया से जुड़ाव ही महसूस नहीं करेंगे. बल्‍कि बाहर की दुनिया से संपर्क साधने के और भी बेहतरीन साधन इन विमानों में होंगे.

यूके की एक कंपनी विमानन क्षेत्र में इस क्रांति को लाने जा रही है. कंपनी जिस तरह के विमान से इस इंडस्‍ट्री का भविष्‍य बदलने की पूरी प्‍लानिंग कर रही है, उस विमान में खिड़कियां नहीं होंगी. लेकिन फिर भी यात्री बाहर के नजारे बखूबी देख सकेंगे. दरअसल विमान की बाहरी दीवारों पर अल्‍ट्रा थिन और हाई-फ्लेक्सिबल स्‍क्रीन लगी होगी. यात्री इस स्‍क्रीन पर बाहर का नजारा देख सकते हैं या फिर जब चाहें तब इसी टच स्‍क्रीन पर इंटरनेट सर्फ करके 35 हजार फुट की ऊंचाई पर अपना ईमेल चेक कर सकते हैं.

बिना खिड़की के भी यात्रियों को आसपास का नजारा दिखाने के लिए विमान में बाहर की तरफ कैमरे लगे होंगे, जो आसपास के सभी नजारे विमान के अंदर लगी टच स्‍क्रीन पर रीयल टाइम में दिखाएंगे.

यह पूरा कॉन्‍सेप्‍ट सेंटर फॉर प्रोसेस इनोवेशन (सीपीआई) के भविष्‍य दर्ष‍ियों के दिमाग की उपज है. हालांकि यह अब भी डिजाइन फेस में ही है, लेकिन डेवलपर्स का कहना है कि अगले 10 साल में उनका विंडोलेस कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट दुनिया का पहला ऐसा विमान बन जाएगा.

Advertisement

इस विमान में विंडो सीट का यात्री तय कर सकता है कि वह बाहरी दीवार पर लगी स्‍क्रीन में बाहर के नजारे देखना चाहता है या उसका इस्‍तेमाल मनोरंजन के लिए करना चाहता है. जबकि बीच की सीट और सबसे अंदर की सीट का यात्री सामने वाली सीटे के पीछे लगी स्‍क्रीन पर वही सबकुछ कर सकते हैं जो विंडो सीट का व्‍यक्‍ति बाहरी दीवार पर लगी स्‍क्रीन पर कर सकता है.

Advertisement
Advertisement