वक़्त यूं तो किसी का सगा नहीं है लेकिन बदलता ज़रूर है... अच्छे दिनों की बात सिर्फ कोरी लफ्फाजी नहीं है. ये आते हैं और ज़रूर आते हैं. ये वो प्रतिक्रियाएं हैं जो सोशल मीडिया पर 29 साल के लोकेश कुमार को लोगों से मिल रही हैं. होने को तो लोकेश अब तक स्विगी डिलीवरी एग्जीक्यूटिव थे. लेकिन ये उनकी मेहनत ही थी, जिसने आज उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक इंटरनेशनल टीम के सपोर्ट स्टाफ में जगह दे दी है.
लोकेश को नीदरलैंड की टीम ने 4 नेट गेंदबाजों में से एक के रूप में चुना है. खबर की पुष्टि खुद डच टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से की. लोकेश अब वर्ल्ड कप से पहले नीदरलैंड के बैट्समेन को नेट पर स्पिन के खिलाफ प्रैक्टिस में मदद करेंगे.
ये मुकाम हासिल करना लोकेश के लिए भी आसान नहीं था. इसके लिए बाकायदा लोकेश का सिलेक्शन हुआ है. लोकेश का मुकाबला करीब 10,000 लोगों से था. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उनकी गेंदबाजी का आंकलन नीदरलैंड की टीम द्वारा किया गया और उन्हें ये मौका दिया गया.
इस उपलब्धि के बाद लोकेश का यही मानना है कि एक नेट बॉलर के रूप में अब उनकी प्रतिभा को पहचान मिलेगी.
इस खबर के बाद लोकेश का खुश होना स्वाभाविक है. लेकिन इससे उन तमाम लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिनमें टैलेंट तो है मगर किसी कारणवश उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा. खुद लोकेश आईपीएल में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. ऐसे में उनकी ये उपलब्धि उनकी आईपीएल की राहों को कितना आसान करती है? इसका फैसला तो समय करेगा. मगर सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि इस मामले के बाद क्रिकेट के प्रति समर्पित युवाओं का खुद पर आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा.
सोशल मीडिया पर जैसी प्रतिक्रियाएं हैं, इस बात में कोई शक नहीं है कि स्विगी का ये डिलीवरी एक्जक्यूटिव अब देश के तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है.