
पढ़ाई से लेकर नौकरी तक के लिए छोटे शहरों से निकलकर मेट्रो सिटी में आने वाले लोगों को ढेरों चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसमें घर के किराए से लेकर बिजली का और पानी का बिल बोझ सा लगता है. वहीं कई शहर हद से ज्यादा महंगे भी होते हैं और बाहर से आने वालों के लिए यहां रहना सिरदर्द हो जाता है.
इसी तरह मुंबई में खर्च को लेकर एक लड़की का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. @kebabandcoke नाम की एक्स आईडी से इसमें उसने लिखा है- मुंबई में 1 BHK 50 से 70 हजार में मिल रहा है. मां बाप से बनाकर रखो भाई, कोई जरूरत नहीं है इंडिपेंडेंट होने के लिए घर से भागने की.
पोस्ट को 8 जून को एक्स पर शेयर किया गया था. तब से इसे 1.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है. कमेंट में कुछ लोगों ने मुंबई में किराए पर हैरानी जताई. वहीं दूसरे लोगों ने कम रेंट वाले इलाकों के बारे में जानकारी दी. कुछ लोगों ने मुंबई के घरों के किराये की तुलना दिल्ली से भी की.
एक अन्य ने कहा- मेरा दोस्त अंधेरी में 3 बीएचके के लिए ₹1 लाख किराया दे रहा है. एक यूजर ने कहा- दूसरे इलाके में जाएं आपको सस्ता घर मिलेगा. एक अन्य ने कहा-'दिल्ली आएं और केवल 9-10k (2 BHK- FURNISHED) में रहें.

बीते दिनों एक घर का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इसमें इतना छोटा घर दिखाया गया था, कि लोग उसकी तुलना माचिस की डिब्बी और अपने घर के किचन से करने लगे. वहीं इसका किराया इतना ज्यादा है कि लोग उसे जानकर हैरानी भी जता रहे थे.
इस घर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @instablog9ja नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. इसमें बताया गया है कि ये घर सेंट्रल लंदन में है. इसका महीने का किराया 1850 पाउंड (करीब दो लाख रुपये) है. इसके भीतर एक छोटा सा बेड है. टीवी लगा है, अलमारी है. अटैच बाथरूम भी है. वीडियो बनाने वाली महिला इस घर को दिखाने के दौरान हंसने लगती है. इस वीडियो को 4.7 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया था.
Disclaimer: खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टी नहीं करता है.