scorecardresearch
 

मुंबई लोकल में जैम सेशन, जोर-जोर से सोनू निगम का गाना गाने लगे यात्री, सिंगर का आया रिएक्शन

इस वायरल जैम सेशन पर सिंगर सोनू निगम ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्हें ये बेहद अच्छा लगा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उनका हिट गाना 'ये दिल दिवाना' गा रहे हैं.

Advertisement
X
मुंबई लोकल का जैम सेशन वायरल (तस्वीर- Instagram/the_minihaboo)
मुंबई लोकल का जैम सेशन वायरल (तस्वीर- Instagram/the_minihaboo)

सिंगर सोनू निगम को उनकी लाजवाब आवाज के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. बरसों पहले उनके गाए कई गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ट्रेन के भीतर उनका गाते दिख रहे हैं. यात्रियों ने इस दौरान खुद ही ट्रेन में म्यूजिक भी क्रिएट कर लिया. वायरल जैम सेशन पर सिंगर सोनू निगम ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्हें ये बेहद अच्छा लगा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उनका हिट गाना 'ये दिल दिवाना' गा रहे हैं. 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आयुष नाम के यूजर ने शेयर किया है. उसने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'कला हर जगह अपना स्थान ढूंढ ही लेती है.' वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भीड़ वाले कंपार्टमेंट में भी लोग अपने दिल से जैम सेशन का मजा लेते दिख रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए सोनू निगम ने लिखा, 'कितना खूबसूरत है. इससे मुझे बेहद खुशी मिली. आप पर भगवान की कृपा रहे.' इस वीडियो को अभी तक 8.6 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि 8.34 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दफ्तर में दिन भर के काम के बाद और खराब बुनियादी ढांचे और एक्सट्रीम मौसम वाले शहर में यात्रा करने के बाद इतना खुश रहना. खुशी वास्तव में एक ऑप्शन है, जिसे आप बाहरी परिस्थितियों की परवाह किए बिना चुनते हैं!' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वो चीजें जो केवल मुंबई में ही हो सकती हैं.' बता दें, 'ये दिल दीवाना' गाना दशकों पहले रिलीज होने के बावजूद आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है. 1997 की फिल्म परदेस के इस गाने में शाहरुख खान हैं. सोनू निगम, हेमा सरदेसाई और शंकर महादेवन ने गाने को अपनी आवाज दी है. इस हिट गाने के बोल आनंद बख्शी के हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement