
एक महिला के बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया है. उस पर बाकी बच्चों के माता-पिता भड़क गए थे. इसके पीछे की वजह वो स्टिकर था, जो इस महिला ने अपनी कार पर लगाया था. 35 साल की मिशेल क्लाइन ओनली फैंस के लिए काम करती हैं.
उन्होंने स्टिकर के जरिए अपनी इसी वेबसाइट का प्रचार किया है. इस वेबसाइट पर मिशेल ने अपना नाम पाइपर फॉन रखा है. वो अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती हैं.
मिशेल के बच्चे एक क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाई करते थे. स्कूल ने उन्हें पहले भी चेतावनी दी थी कि वो बच्चों को स्कूल के मेन गेट तक छोड़ने न आएं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल ने उन पर आरोप लगाया कि वो अपनी अश्लील वेबसाइट का प्रचार कर रही हैं.
बाद में स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के माता-पिता ने भी इसकी शिकायत की. जिसके बाद स्कूल ने मिशेल के बच्चों को निकाल दिया.
स्कूल बोर्ड की तरफ से मिशेल और उनके पति को एक लेटर भेजा गया था. जिसमें बताया गया कि कार पर लगा स्टिकर उनकी नीतियों का उल्लंघन है.
उन्हें चेतावनी देते हुए कहा गया कि वो या तो कार से इस स्टिकर को हटा दें या फिर कार को स्कूल से दूर कहीं और पार्क करें.
लेकिन मिशेल ने स्कूल की बात मानने के बजाय कार पर और भी बड़े आकार का स्टिकर लगा लिया.

मिशेल क्लाइन का कहना है, 'यह निश्चित रूप से एडल्ट कंटेंट है. मेरे पति और मैं बंद दरवाजे के पीछे काफी वाइल्ड लाइफ जीते हैं और हमने इसे लोगों के साथ शेयर करने का फैसला लिया है.'
जब उनसे पूछा गया कि वो स्टिकर को कार से हटाकर मामले को रफा दफा क्यों नहीं कर देतीं. इस पर उन्होंने कहा कि इससे मिलने वाले पैसों से ही उनका घर चलता है.
मिशेल ने कहा कि ये वैध है. जब उन्होंने इस मसले पर स्थानीय मीडिया आउटलेट से बात की, तो इस पर स्कूल ने कहा कि वो स्कूल की गतिविधियों में बाधा डाल रही हैं.
स्कूल ने कहा है कि अगर कार से स्टिकर हट जाएगा, तो बच्चों को स्कूल में वापस रखने की संभावना बनी रहेगी.