scorecardresearch
 

मम्मी-पापा पहली बार फ्लाइट में बैठे, बेटे की खुशी देख लोगों ने कहा– यही है असली कामयाबी

माता-पिता की पहली हवाई यात्रा पर बेटे के साथ जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो मिडिल क्लास परिवारों के उस सपने को दिखाता है, जिसे बहुत लोग सालों तक संजोकर रखते हैं.

Advertisement
X
जैसे-जैसे माता-पिता एयरपोर्ट में आगे बढ़ते हैं, बेटे की आंखों में गर्व साफ दिखाई देता है (Photo: Instagram/vishh.mms)
जैसे-जैसे माता-पिता एयरपोर्ट में आगे बढ़ते हैं, बेटे की आंखों में गर्व साफ दिखाई देता है (Photo: Instagram/vishh.mms)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों के दिल को छू लिया है. वीडियो में एक बेटा अपने माता-पिता को जिंदगी की पहली हवाई यात्रा पर ले जाता दिख रहा है. भारत में ये एक ऐसा पल, जिसे मिडिल क्लास परिवार सालों तक सपने की तरह संजोकर रखते हैं.वायरल वीडियो में यही दिखाया जाता है

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर विष्णु नाम के युवक ने शेयर किया है. वीडियो में न कोई भारी म्यूज़िक, न कोई बनावटी सीन है.बस सच्चे और बेहद भावुक पल. कभी रनवे पर इंडिगो विमान के सामने खड़े माता-पिता, तो कभी एयरपोर्ट के अंदर उनके झिझकते कदम और चेहरे पर साफ झलकती खुशी है.

क्यों है ये वीडियो खास

यह वीडियो इसलिए खास है क्योंकि यह उस सपने को दिखाता है, जिसे अक्सर मिडिल क्लास परिवार जिम्मेदारियों के नीचे दबा देता है. बच्चों की पढ़ाई, घर के खर्च और रोजमर्रा की जरूरतों के बीच फ्लाइट का सपना हमेशा “कभी बाद में” पर टलता रहता है. लेकिन इस वीडियो में वही सपना आखिरकार सच होता दिख रहा है.

देखें वायरल वीडियो

 

जैसे-जैसे माता-पिता एयरपोर्ट में आगे बढ़ते हैं, बेटे की आंखों में गर्व साफ दिखाई देता है. वीडियो पर लिखा है, 'हर बेटे का सपना, आखिरकार पूरा हुआ,' और कैप्शन में जोड़ा गया है, 'आखिरकार सपना सच हुआ.'. यही लाइनें इस वीडियो को और ज्यादा इमोशनल बना देती हैं.

Advertisement

वीडियो दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया पर लोग खुद को इससे जोड़ पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यही असली सफलता है.दूसरे ने कहा कि ये हर मिडिल क्लास इंसान का सपना होता है.

आज के दौर में, जहां सोशल मीडिया दिखावे और लग्जरी से भरा रहता है, यह वीडियो अपनी सादगी और भावनाओं की वजह से सबसे अलग नजर आता है और शायद इसी वजह से हर किसी को अपना सा लगता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement