scorecardresearch
 

'ए राजा जी...' Microsoft के सर्वर ठप पर मजे लेने लगे लोग, आई Memes की बाढ़

Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में तमाम लोगों के Windows सिस्टम पर ब्लू स्क्रीन की दिक्कत आ रही है. कुल मिलाकर दुनियाभर में बहुत कुछ प्रभावित हुआ है लेकिन इस सब के बीच भी सोशल मीडिया मीमर्स मजे लेने से नहीं चूक रहे.

Advertisement
X
फोटो- X
फोटो- X

आज Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में तमाम लोगों के Windows सिस्टम पर ब्लू स्क्रीन की दिक्कत आ रही है. माहौल अफरातफरी का है क्योंकि इससे बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक की सर्विसेस बाधित हुई हैं. कंपनी के फोरम पर पिन मैसेज के मुताबिक, बहुत से विंडोज यूजर को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर नजर आ रहा है.

ये दिक्कत हालिया Crowd Strike अपडेट के बाद हो रही है. देशों में विमानों की फ्लाइट्स पर भी इस आउटेज का असर पड़ा है. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण आई है, जिससे माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को परेशानी हो रही है.

इतने सब के बीच भी दुनिया में मीम बनाने वाले तो मजे में ही रहते हैं. मीमर्स के सोशल मीडिया पोस्ट हर मुद्दे को मजेदार पहलू को सामने लाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. एक्स से लेकर फेसबुक तक लोग Microsoft Outage पर लगातार मीम बना रहे हैं. 

चूंकि आईटी सेक्टर इससे काफी अधिक प्रभावित हुआ है इसलिए एक यूजर ने फनी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- आईटी के कर्मचारियों इस समय ऑफिस से जल्दी निकलने की तैयारी में.... एक मीम में आईटी कर्मचारियों को हंसते हुए दिखाया गया और बैकग्राउंट में गाना था ओ राजा जी...

Advertisement

एक अन्य ने फिल्म बॉर्डर का वो सीन शेयर किया जिसमें सनी देओल सेना के अन्य सिपाहियों से कह रहे हैं- किसी ने हिलने की कोशिश की तो मैं उसे गोली मार दूंगा. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- माइक्रसॉफ्ट के सीईओ इस समय अपने कर्मचारियों से ये कह रहे होंगे.

इसके अलावा एक यूजर ने आईटी कुछ लोगों का डांस करते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा- इस समय इस समय आईटी कर्मचारी ऐसे मजे में हैं. इसके अलावा एलन मस्क ने भी एक मीम शेयर किया.

हालांकि ये मामला इतना गंभीर है कि कई देशों की सरकारों ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. लेकिन तमाम परेशानी के बावजूद आम लोग तो विंडो आउडेज के मजे ले रहे है. खबर लिखे जाने तक माइक्रोसॉफ्ट इसको ठीक करने की कोशिश कर रहा है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement