scorecardresearch
 

VIDEO: जमीन में था छोटा सा छेद, जब तहकीकात की, तो दिखी दूसरी दुनिया और खौफनाक चीजें!

इन्हें लकड़ी के फर्श पर एक छेद दिखाई दिया. सर्दियों के दौरान हवा का ठंडा झोंका अक्सर इस छेद से होकर गुजरता था. इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर कर बताया है.

Advertisement
X
जमीन के नीचे की बड़ी खोज (तस्वीर- Instagram/dailyhometips)
जमीन के नीचे की बड़ी खोज (तस्वीर- Instagram/dailyhometips)

दशकों या सदियों पुरानी इमारतों में अक्सर बीते वक्त की कोई न कोई निशानी मिल ही जाती है. जिससे लोग हैरान रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही इन दो लोगों के साथ हुआ. ये एक चर्च की मरम्मत करने आए थे. तभी इन्हें कुछ ऐसा मिला, जिससे इनके होश उड़ गए. इन्हें एक दूसरी दुनिया दिखी.  इन्हें लकड़ी के फर्श पर एक छेद दिखाई दिया. सर्दियों के दौरान हवा का ठंडा झोंका अक्सर इस छेद से होकर गुजरता था. इन दोनों ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया है.

जब उन्होंने जमीन पर छेद देखा, तो लकड़ी के बाकी हिस्से भी हटाए. अंदर जो दिखने वाला था, उसके लिए ये तैयार नहीं थे. जब लकड़ी हटाई गई, तो इन्हें नीचे की तरफ जाती सीढ़ियां दिखीं. नीचे एक चैंबर था. लोग इसके ऊपर रह रहे थे और उन्हें कुछ पता ही नहीं था. वो फिर हाथ में टॉर्च लेकर नीचे की तरफ गए. जो ताबूतों और कोठरियों से भरा हुआ था. लोग इस खोज के बाद बेशक काफी डर जाएं, लेकिन ये दोनों शख्स आगे बढ़ते रहे. तब तक जब तक इन्हें बाहर की तरफ जाने वाला एक और रास्ता नहीं मिल गया.

बाहर निकलने का दरवाजा इसी क्षेत्र से सटे गहरे जंगलों में खुला, जहां जंगली जानवर घूम रहे थे. इन लोगों ने मजाक में कहा कि उन्हें अब खोजी गई इस नई जगह का क्या करना चाहिए. या इसे शराब के लिए तहखाने में परिवर्तित किया जाना चाहिए. वीडियो को इंस्टाग्राम पर dailyhometips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'इसके साथ क्या किया जाएगा? इसे सोशल मीडिया से हटा दें, छिपाकर रखें और भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करें.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अगर नीचे कोई अवशेष है, तो सम्मानपूर्वक इसे वापस बंद कर दें. अगर नहीं है, तो रहने दें.'

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया अकाउंट के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement