एक शख्स अपने कुत्ते को टहलाने के लिए निकला था, लेकिन तभी उसके हाथ ऐसी चीज लग गई, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं था. ये खोज उसने दो साल पहले की लेकिन इसे लोगों से अभी तक छिपाए रखा. हालांकि अब उसने दुनिया को इसकी जानकारी दे दी है. मामला फ्रांस का है. डेमियन बोशेटो नामक शख्स को साल 2022 में 7 करोड़ साल पुरानी एक चीज मिली. ये दिखने में काफी विशाल थी. जब उन्होंने पता लगाने की कोशिश की तो मालूम हुआ कि ये डायनासोर का कंकाल है.
25 साल के बोशेटो कहते हैं कि उन्होंने ये खोज क्रूजी में अपने घर के पास मोंटौलियर्स के जंगलों में की है. वो फ्रांस के एक गांव में रहते हैं. वो कहते हैं, 'क्रूजी के आसपास का क्षेत्र डायनासोर और उसी समय में रहने वाली अन्य प्रजातियों के जीवाश्मों से समृद्ध है. 28 साल से क्रूजी फ्रांस में क्रेटेशियस काल के डायनासोर जीवाश्मों के सबसे बड़े संग्रह के तौर पर जाना जाता है.' लंबी गर्दन वाले डायनासोर ऐसे जानवर थे, जिनके कंकाल आज के वक्त में कई जगह मिल जाते हैं. ब्रिटैनिका के अनुसार, इनके जीवाश्म में 40 विभिन्न प्रजातियां शामिल हैं. जिनके सबूत अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों पर पाए गए हैं.
बोशेटो को पहले केवल कुछ हड्डियां ही मिली थीं. लेकिन बाद में पूरा कंकाल भी मिल गया. वो कहते हैं, 'ये किसी भी दूसरी सुबह की तरह, एक सामान्य सैर के दौरान हुआ था. मैं कुत्ते को लेकर जा रहा था. तभी पहाड़ी के कोने पर भूस्खलन हुआ और मुझे कई हड्डियां दिखीं. वो नीचे गिर रही थीं. हमें कुछ दिन बाद पता चला कि ये हड्डियां एक ही जीव की हैं.'
क्रूजी संग्रहालय के आर्कियोलॉजिकल एंड पैलियोनटोलॉजिस्ट कल्चरल एसोसिएशन (ACAP) के सदस्यों के साथ बोशेटो ने खुदाई का काम किया. जिसमें ये विशाल कंकाल मिला. लेकिन इसके नजीतों को आज तक इसलिए गुप्त रखा, ताकि इस जगह की रक्षा की जा सके. इसे एग्जीबिशन के लिए म्यूजियम में रखा जाएगा. जहां आम लोग भी इसे देखने आ सकेंगे.