scorecardresearch
 

'मेरी बहन चलती ट्रेन से उतरी, उसे चोटें आईं...' शख्स ने PHOTO शेयर की, रेलवे से कही ये बात

शख्स ने अपने पोस्ट में कहा कि भीड़ के कारण उसकी बहन का ट्रेन में चढ़ना तक मुश्किल हो गया. वो अंदर आई तो उसका बच्चा स्टेशन पर ही रह गया. उसका पोस्ट अब वायरल हो गया है. लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement
X
शख्स ने ट्रेन में हो रही दिक्कत की शिकायत की (तस्वीर- X/@rachitpjain)
शख्स ने ट्रेन में हो रही दिक्कत की शिकायत की (तस्वीर- X/@rachitpjain)

सोशल मीडिय पर एक यूजर ने ट्रेन के भीतर की तस्वीर शेयर कर मदद मांगी. उसने बताया कि उसकी बहन को चलती ट्रेन से उतरना पड़ा क्योंकि उसका बच्चा स्टेशन पर ही छूट गया था. ये सब 3 AC कोच में यात्रा के दौरान हुआ. इसके साथ ही उसने एंट्री गेट की तस्वीर शेयर कर बताया कि लोगों की भीड़ के कारण उसकी बहन का ट्रेन में चढ़ना तक मुश्किल हो गया. वो अंदर आई तो उसका बच्चा स्टेशन पर ही रह गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रचित जैन नाम के यूजर ने ये पोस्ट किया है. जो अब वायरल हो गया है.

उसने आगे लिखा, 'मेरी बहन के पास अपने बच्चे को वापस लाने के लिए चलती ट्रेन से उतरकर अपनी सुरक्षा को जोखिम में डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, जिसके कारण उसे चोटें आईं. ये चिंताजनक है कि आरामदायक यात्रा के लिए पैसे देने वाले यात्रियों को ऐसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच न होना भी शामिल है.'

उसने आगे लिखा, 'ये साफ है कि बिना टिकट वाले अनाधिकृत यात्री भी ट्रेन के भीतर थे, जिससे स्थिति बिगड़ गई. ऐसी स्थिति को तुरंत हल करने के लिए कृपया रेलवे पुलिस या टिकट चेकर को भेजें. सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित, आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई जरूरी है.' इस पोस्ट को 13 अप्रैल को शेयर किया गया था. शेयर होने के बाद से इसे 8.21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. पोस्ट पर 6 हजार से अधिक लाइक हैं. पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'आखिरी बार बीते महीने मुझे भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा था. और किसी भी रेलवे अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. दरअसल, आखिरी स्टॉप तक ट्रेन में टीटीई ही नहीं मिला.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये वो चीज है, जिसे रेलवे ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. AC और स्लीपर कोच में अनारक्षित लोगों द्वारा भीड़भाड़ की कई शिकायतें सामने आती हैं.'

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement