scorecardresearch
 

World Cup 2023: भारत- न्यूजीलैंड मैच से पहले शख्स ने ऑर्डर की 240 अगरबत्तियां, बताया क्या किया

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. मुंबई के पास ठाणे से ऐसे ही दर्शकों में से एक ने तो टीवी के सामने ही पूजा पाठ शुरू कर दी. इसके लिए उसने स्विगी इंस्टामार्ट से 240 अगरबत्तियों का ऑर्डर दिया.

Advertisement
X
फोटो- ट्विटर
फोटो- ट्विटर

भारत ने बुधवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. हालांकि भारत ने 397 रन का स्कोर बनाया, लेकिन टेलीविजन पर मैच देख रहे लाखों लोग आखिर तक टेंशन में थे. 

वर्ल्ड कप के मौसम में भारत में क्रिकेट के एक से एक दीवाने देखने को मिलते हैं. मुंबई के पास ठाणे से ऐसे ही दर्शकों में से एक ने तो टीवी के सामने ही पूजा पाठ शुरू कर दी. इसके लिए उसने स्विगी इंस्टामार्ट से 240 अगरबत्तियों का ऑर्डर दिया. स्विगी ने खुद ये जानकारी ट्विटर पर शेयर की. 

'आप जो भी हैं, हम आपके साथ...'

स्विगी ने पोस्ट लिखा कि 'हमें किसी ने 240 अगरबत्तियों का ऑर्डर दिया है. ठाणे से आप जो भी हैं. हम भी आपके साथ इस मैच में भारत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'

'पूरा इलाका धुआं- धुआं कर देंगे'

दिलचस्प बात यह है कि ऑर्डर देने वाले व्यक्ति ने स्विगी के वायरल हो रहे ट्वीट का जवाब देते हुए पुष्टि की कि उसने ही इतना बड़ा ऑर्डर दिया है. साथ में उसने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें दिख रहा है ये अगरबत्तियां उसने जलाकर आलू में फंसा दी हैं और टीवी में चल रहे मैच के सामने टेबल पर रखी हुई हैं. साथ में उसने कैप्शन में लिखा- 'हां भाई ठाणे से वह व्यक्ति मैं ही हूं. पूरे इलाके में इतना मेनिफेस्ट करेंगे की पूरा इलाका धुआं- धुआं हो जाएगा.' इस ट्वीट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, 'मैच का घोषणापत्र.' दूसरे ने कहा, 'एक्यूआई का ध्यान रखें.' एक तीसरे यूजर ने मजे लेते हुए कहा, 'धन्यवाद, आपका योगदान भुलाया नहीं जाएगा.'

Advertisement

न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

बता दें कि बुधवार के मैच में भारत ने 397-4 का मजबूत स्कोर बनाया था. जवाब में, न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने बेहतर पारी खेली और 134 रन बनाए, लेकिन ये काफी नहीं था क्योंकि मोहम्मद शमी ने टीम को 327 रनों पर रोक दिया. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने वनडे में अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत दर्ज की.

भारत अब इस फॉर्मेट में लगातार 10 मैच जीत चुका है. मैच की शुरुआत में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेला और कीवी टीम के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जो तूफानी शुरुआत टीम इंडिया को दिलाई उस लय को बैंटिंग करने आए सभी बल्लेबाजों ने बरकरार रखा. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement