scorecardresearch
 

'बिल्लो रानी...' पर शख्स ने किया जबरदस्त डांस, VIDEO VIRAL

इंस्टाग्राम पर इस समय एक शख्स का डांस खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इसमें शख्स बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूं... गाने पर कथक डांस कर रहा है. सुनने में अजीब लगता है, लेकिन लोग इस व्यक्ति के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
बिल्लो रानी... गाने पर नाचा शख्स
बिल्लो रानी... गाने पर नाचा शख्स

सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते हुए अक्सर हमें नए-नए टैलेंट देखने को मिल जाते हैं जो हैरान कर देते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर दिखाई पड़ गया, जब एक शख्स का जबरदस्त डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. dumbest_man1811 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में एक व्यक्ति किसी पार्टी में 'दन दना दन गोल' फिल्म के गाने- 'बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूं...' गाने पर शानदार डांस कर रहा है. कमाल की बात यह है कि इस डांस में कथक का टच है.

शख्स के डांस और उससे भी ज्यादा जबरदस्त एक्सप्रेशंस की खूब तारीफ हो रही है. इंस्टाग्राम पर इसको अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर कमेंट में एक यूजर ने लिखा- क्या खूबसूरती से डांस करते हो. एक अन्य यूजर ने लिखा- इनके एक्सप्रेशंस तो उफ्फ कोई भी कायल हो जाए. किसी ने लिखा- भाई आपने तो गजब कर दिया. एक महिला ने कमेंट में लिखा- मैं इस व्यक्ति के डांस की फैन हो गई हूं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dumb😶 (@dumbest_man1811)

इस व्यक्ति का नाम अधिकारी सोमू कुणाल है. बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब सोमू का डांस वायरल हुआ है. इससे पहले इसी साल जनवरी में फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के गाने  - 'बदतमीज दिल...' पर बेहतरीन डांस करके वायरल हो गए थे.  

बता दें कि कई बार सोशल मीडिया पर इस तरह के डांस वीडियो वायरल होते हैं जो छा जाते हैं. बीते जनवरी में ही वायरल हुए एक वीडियो में एक लड़का बेली डांस करता नजर आया था. वैसे तो ये डांस मिडल ईस्ट की आर्ट का हिस्सा है लेकिन बीते कुछ सालों से दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो गया है. इसे दुनिया के सबसे मुश्किल डांस फॉर्म में भी गिना जाता है.

Advertisement

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में ये शख्स बेहद बढ़िया डांस मूव्स करता देखा जा सकता है. इसपर भी लोगों के खूब कमेंट आए थे एक यूजर ने लिखा- 'इसे देख शकीरा भी शरमा गई होगी.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है, 'नोरा का छोटा भाई लग रहा है. टैलेंटेड.' तीसरे यूजर ने कहा, 'वह सभी मूव्स बहुत अच्छे से कर रहा है. कमाल कर दिया भाई.'

 

Advertisement
Advertisement