scorecardresearch
 

VIDEO: मैच के बीच मैदान में घुसा शख्स, घुटनों के बल बैठ गर्लफ्रेंड को करने लगा प्रपोज, तभी...

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्टेडियम में मैच चल रहा होता है. इसी दौरान शख्स दर्शकों के बीच से उठकर मैदान के अंदर घुस जाता है. बीच मैदान में वह घुटनों के बल बैठता है और रिंग निकालकर मैच देखने आई अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने लगता है. 

Advertisement
X
चलते मैच में मैदान के अंदर घुसा शख्स (Pic- Ricardo Juarez/Insta)
चलते मैच में मैदान के अंदर घुसा शख्स (Pic- Ricardo Juarez/Insta)

एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए अजीबोगरीब तरीका निकाला. वह सिक्योरिटी को तोड़कर खेल के मैदान में घुस गया. उस वक्त बेसबॉल मैच चल रहा था. हजारों दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. बीच मैदान में शख्स घुटनों के बल बैठकर गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने लगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो को रिकार्डो जुआरेज नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसमें जुआरेज को अमेरिका के लॉस एंजिल्स स्थित Dodger Stadium में अपनी गर्लफ्रेंड रमोना सावेद्रा को प्रपोज करते हुए दिखाया गया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ricardo Juarez (@ricasushi)

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्टेडियम में बेसबॉल मैच चल रहा होता है. इसी दौरान जुआरेज दर्शकों के बीच से उठकर मैदान के अंदर घुस जाता है. बीच मैदान में वह घुटनों के बल बैठता है और रिंग निकालकर मैच देखने आई अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने लगता है. 

तभी सिक्योरिटी गार्ड्स हरकत में आते हैं और दौड़कर जुआरेज को दबोच लेते हैं. वो उसे उठाकर मैदान से बाहर ले जाते हैं. इस  वीडियो को 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. लाखों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. किसी ने कहा- गार्ड को जुआरेज को इतनी जोर से धक्का नहीं मारना चाहिए तो किसी ने कहा ये खिलाड़ियों की सिक्योरिटी का मामला है. 

Advertisement
जुआरेज और उनकी गर्लफ्रेंड रमोना (Ricardo Juarez/Insta)

एक यूजर ने कहा- प्रपोजल का आइडिया बढ़िया था, पर तरीका गलत. दूसरे यूजर ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. तीसरे यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ, गर्लफ्रेंड ने प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया. एक अन्य यूजर ने कहा- लोगों को ये सब करने से बचना चाहिए. 

बाद में जुआरेज ने गर्लफ्रेंड रमोना संग एक और तस्वीर पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने बताया कि ने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर अब उनकी जोड़ी सुर्खियां बटोर रही है. 


बेदह स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं क्रिकेटर्स की पत्नियां!

Advertisement
Advertisement