scorecardresearch
 

चिकन टिक्का मसाला Pizza बना काल! मिली थी ये चीज, बिगड़ी हालत, हुई मौत

इस शख्स ने अपने दोस्तों के साथ खाने के लिए पिज्जा ऑर्डर किया था. इसका एक स्लाइस भी पूरा नहीं खाया, तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई. अब मामले में कोर्ट सुनवाई कर रहा है.

Advertisement
X
पिज्जा खाने के बाद शख्स की मौत हुई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
पिज्जा खाने के बाद शख्स की मौत हुई (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

दुनिया भर में लोग पिज्जा खाना पसंद करते हैं. ये अलग अलग फ्लेवर्स में मिलता है. लेकिन एक शख्स की पिज्जा खाने से मौत हो गई. उसने एक पूरा स्लाइस भी नहीं खाया था, कुछ बाइट ही लिए थे. इसके पीछे की वजह सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. शख्स की जब तबीयत खराब हुई थी, तब उसने डॉक्टर से फोन पर पूछा था कि क्या मेरी मौत हो जाएगी.

बाद में यही हुआ. उसने जो पिज्जा खाया था, उसे बनाने में मूंगफली का इस्तेमाल हुआ था. 23 साल के जेम्स स्टुअर्ट एटकिंसन को मूंगफली से एलर्जी थी. उन्होंने चिकन टिक्का मसाला पिज्जा का एक स्लाइस से भी कम खाया था.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, तभी उनकी हालत बिगड़ने लगी. उन्होंने अपने लिए एंबुलेंस बुलाई. जेम्स इंग्लैंड के लीड्स के रहने वाले थे. जब तक एंबुलेंस आई वो बेहोश हो चुके थे.

बाद में उनकी मौत हो गई. मौत के इस मामले की जांच में पता चला कि जेम्स, उनके फ्लैटमेट और एक दोस्त ने न्यूकास्ल के ददयाल रेस्टोरेंट से 10 जुलाई, 2020 में पिज्जा ऑर्डर किया था. जेम्स को 2010 में मूंगफली से एलर्जी हुई थी.

वो इंटरनेट पर इंग्रीडिएंट सर्च करने के बाद ही कुछ खाते थे. लेकिन उन्होंने पिज्जा के इंग्रीडिएंट्स के बारे में रेस्टोरेंस से नहीं पूछा. अब कोर्ट मामले में सुनवाई कर रहा है. 

Advertisement

यहां जेम्स के दोस्त ने बताया कि उन्होंने एलर्जी को ठीक करने के लिए इंजेक्शन ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिला. पैथोलॉजिस्ट जेनिफर बोल्टन ने सुनवाई में बताया कि खाने की जांच में इसमें मूंगफली मिली पाई गई थी.

उन्होंने कहा कि मूंगफली से जिस भी शख्स को एलर्जी है, उसके शरीर पर इसका बुरा असर पड़ने के लिए जितनी मूंगफली का सेवन काफी है, उतनी इस पिज्जा में मिली हुई थी. मेडिकल जांच में पेट में भी मूंगफली के टुकड़े पाए गए हैं.

जेम्स के घर पर उनका इलाज करने वाले डॉक्टर स्टीफन गिलेस्पी ने सोमवार को एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें याद है कि जेम्स ने फोन पर मूंगफली का जिक्र किया था.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement