scorecardresearch
 

कीड़ों को Kiss करने के लिए शख्स ने बनाया डिवाइस, खुद भी चूम रहा, बताई वजह

दुनिया भर में लोग अजीबोगरीब चीजें करने से पीछे नहीं हट रहे. इस शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया है. ये शख्स बाकायदा कीड़ों को किस कर रहा है. इसके लिए उसने एक खास डिवाइस भी बनाया है. उसने किस करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
X
कीड़ों को किस करने के लिए शख्स ने बनाया डिवाइस (तस्वीर- सोशल मीडिया)
कीड़ों को किस करने के लिए शख्स ने बनाया डिवाइस (तस्वीर- सोशल मीडिया)

इंसानों को किस करने के बारे में तो आपने सुना होगा. लेकिन क्या कभी किसी को कीड़े चूमते हुए देखा है? एक शख्स कुछ यही कर रहा है. जस्टिन नाम के इस शख्स ने इसके लिए बाकायदा एक डिवाइस भी बनाया है. इसी की मदद से वो कीड़ों को किस कर पा रहा है. इसका नाम 'बगकिस' रखा गया है. डिवाइस को छोटे साइज की बेबी डॉल के लिप्स से बनाया गया. इसमें आगे की तरफ स्प्रिंग लगे हैं. 

34 साल के जस्टिन ने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर किया है. यहां उनके चार लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनके इस वीडियो को 15 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है, 'बगकिस का आनंद लेने का सबसे अच्छा तरीका सिलिकॉन बाइट पीस को अपने मुंह से पकड़ना और फिर छोटे लिप्स को कीड़े की तरफ करना है.'  

किस करने का सही तरीका बताया

जस्टिन पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने कीड़ों को किस करने से जुड़े कई वीडियो अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर किए हैं. उनका कहना है, 'धीरे से स्मूच करें, कीड़े की तरफ धैर्य से छोटे लिप्स को प्रेस करें. आपको आंखें नहीं मिलानी हैं, क्योंकि इससे कुछ कीड़े डर सकते हैं.'

उन्होंने अभी तक सांप से लेकर चींटी तक को किस किया है. एक अन्य वीडियो में उन्होंने तितली को किस किया. साथ ही ये भी बताया कि किस चीज ने उन्हें ये डिवाइस बनाने के लिए प्रेरित किया था.

Advertisement

बताया क्यों बनाया डिवाइस?

जस्टिन ने कहा कि उन्होंने इंटरनेट पर एक तस्वीर देखी थी, जिस पर लिखा था, 'मुझे हर एक कीड़े को किस करना है, लेकिन वो बहुत छोटे हैं और मेरे होंठ काफी मजबूत हैं.' उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते ये किसने लिखा लेकिन उन्हें इसे पढ़ने के बाद हंसी जरूर आई. इसके बाद उन्होंने सोचा कि वह इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.

फिर उन्होंने बगकिस नाम का ये डिवाइस बना लिया. उनके वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप कीड़ों पर लापरवाही के साथ हमला कर रहे हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं जब इंसानों को किस नहीं करना चाहता तो भला कीड़ों को क्यों करूंगा?'

एक्ट्रेस ने दोनों बच्चों को किया Kiss, ट्रोल्स बोले...

Advertisement
Advertisement