scorecardresearch
 

एक ही कढ़ाही में कैसे बनाएं रोटी और सब्जी? शख्स ने डाला वीडियो, मिले 130 मिलियन व्यूज!

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. कई बार कुछ वीडियो इतने ज़्यादा व्यूज़ बटोर लेते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 130 मिलियन (13 करोड़) से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
X
एक कढ़ाही में बनाए रोटी-सब्ज़ी एक साथ,वीडियो को मिले 130 मिलियन व्यूज( (Image Credit-@mr_umesh0018)
एक कढ़ाही में बनाए रोटी-सब्ज़ी एक साथ,वीडियो को मिले 130 मिलियन व्यूज( (Image Credit-@mr_umesh0018)

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. कई बार कुछ वीडियो इतने ज़्यादा व्यूज़ बटोर लेते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 130 मिलियन (13 करोड़) से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

आइए जानते हैं, इस वायरल वीडियो में ऐसा क्या खास है. दरअसल, इसमें एक शख्स एक ही कढ़ाही में रोटी और आलू की सब्ज़ी एक साथ बना रहा है. रोटी बनाने के लिए उसने न तवा इस्तेमाल किया और न ही कोई अलग से खास बर्तन – बल्कि वही कढ़ाही! इस देसी जुगाड़ को देखकर कुछ लोग दंग हैं, तो कुछ के लिए यह आम बात है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र @mr_umesh0018 ने शेयर किया है. वीडियो में शख्स सबसे पहले कढ़ाही को दो हिस्सों में बांटता है – और वह भी आटे की दीवार बनाकर! एक साइड में चटपटे आलू की सब्ज़ी पक रही है, और दूसरी तरफ वह उसी कढ़ाही में बिना तवे के रोटियां सेंक रहा है. ये नजारा देखकर लोग हैरानी और हंसी दोनों से भर गए हैं.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Umesh (@mr_umesh0018)

 

 'ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए'

यूज़र्स ने इस देसी जुगाड़ पर जमकर रिएक्ट किया. किसी ने लिखा -LHS = RHS. वहीं किसी ने  वी़डियो में कमेंट करते हुए लिखा कि Cooking (No), Technologyia (Yes). एक्ट्रेस पारुल गुलाटी भी खुद को रोक नहीं पाईं और लिखा कि ईस्ट हो या वेस्ट, इंडिया इज़ द बेस्ट! एक और ने मजाक में कमेंट करते हुए लिखा कि ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए.

भारत में जुगाड़ कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस तरीके ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कोई इसे कमाल का इनोवेशन बता रहा है, तो कोई इसे देसी ‘मल्टीटास्किंग’ का बेस्ट उदाहरण कह रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement