सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. ये सनसनीखेज मामला मुंबई के विलेपार्ले इलाके का बताया जा रहा है, जहां वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक शख्स चलती कार के बोनट पर लटका दिखाई देता है .वो भी तेज रफ्तार में दौड़ती हुई कार पर.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक एर्टिगा कार हाईवे पर बेकाबू स्पीड से दौड़ रही है और उसी कार के बोनट पर एक व्यक्ति जान की बाज़ी लगाकर लटका हुआ है. कार के अंदर मौजूद ड्राइवर ना सिर्फ रफ्तार कम करता है, बल्कि गाड़ी और तेज भगाने लगता है, जैसे किसी एक्शन फिल्म का सीन हकीकत में उतर आया हो.
झगड़े से शुरू हुआ मौत का ये खेल
सूत्रों के मुताबिक, ये घटना दो ड्राइवरों के बीच किसी बात पर हुए झगड़े के बाद शुरू हुई. बताया जा रहा है कि एर्टिगा चला रहे भीम कुमार महतो और दूसरी गाड़ी के ड्राइवर के बीच वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि एर्टिगा चालक गुस्से में आकर सामने खड़े शख्स पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने लगा. जान बचाने के लिए उस शख्स ने फुर्ती दिखाते हुए खुद को गाड़ी के बोनट पर लटका लिया और यहीं से शुरू हुई जिंदगी और मौत की रेस.
देखें वायरल वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम को पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में दिख रहा है कि कार की रफ्तार खतरनाक तरीके से बढ़ती जा रही है, जबकि बोनट पर लटका शख्स बस किसी तरह खुद को संभाले रखने की कोशिश कर रहा है.
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मुंबई पुलिस हरकत में आई. एयरपोर्ट रोड पुलिस स्टेशन में आरोपी ड्राइवर भीम कुमार महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों ड्राइवरों के बीच मामूली बात को लेकर बहस हुई थी, जो अचानक हिंसक रूप ले बैठी.