एक शख्स को शादी से कुछ दिन पहले मंगेतर की एक ऐसी सच्चाई पता चली, जो वो कभी सोच भी नहीं सकता था. उसे पता चला कि लड़की किसी और के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में है. उसके सामने ये सच्चाई शादी से कुछ दिन पहले आई. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से मदद भी मांगी. उसने यहां अपना नाम नहीं बताया. शख्स ने कहा कि वो 29 साल का है. उसकी अपने ही होमटाउन की एक लड़की से अरेंज मैरिज फिक्स हुई है. शख्स ने लोगों से पूछा है कि जो कोई भी कभी ऐसी ही स्थिति में फंसा हो, वो बताए कि इससे कैसे निपट सकते हैं.
उसने अपने पोस्ट में लिखा है, 'हम दोनों ही दिल्ली एनसीआर में रहते हैं. हाल में ही मुझे पता चला है कि वो किसी के साथ रह रही है, जिसे वो अपना बेस्ट फ्रेंड बताती है. जब मैंने पूछा तो बोलने लगी कि ऐसा केवल एक ही बार हुआ और वो भी गलती से. मुझे शादी तोड़ने के लिए कोई ठोस कारण बताना होगा. क्या मैं उसके माता पिता को सच बात दूं या सिर्फ ये कहूं कि हम दोनों एक दूसरे के लिए ठीक नहीं हैं? आपमें से वो लोग जो ऐसी ही स्थिति में कभी फंसे हों, बताएं कि इसे कैसे हैंडल किया था.'

लोगों ने शख्स को कौन सी सलाह दी?
इस पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट किए. कई लोगों ने शख्स की मदद करने के लिए अपने निजी अनुभव शेयर किए. एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'आप कैसे किसी के साथ गलती से लिव-इन में रह सकते हैं? उसके माता पिता को बता दो, कि अब बात नहीं बनेगी और कहो कि अपनी बेटी की डिटेल्स पता करें. लड़की और माता पिता आपको ही बाद में गलत बोल सकते हैं. इसलिए पहले ही सच बता दो.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये रेड फ्लैग नहीं बल्कि चलता फिरता रेड फ्लैग है. उसके पैरेंट्स को बताओ. नहीं तो बाद में किसी का दिल टूट जाएगा. सही यही होगा कि वो अपने सो कॉल्ड बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ले. यही शादी को तोड़ने का सबसे सही कारण भी होगा.'
इसके बाद शख्स ने अपनी पोस्ट को एडिट किया और आगे बताया, 'मैंने अपने भाई को बता दिया है. अब वो देख रहा है. जल्द ही शादी तोड़ दूंगा. जब भी कोई उसे देखने जाता है कि तो वो अपनी एक फीमेल फ्रेंड के साथ होती है. बाकी के समय वो उस लड़के के साथ ही होती है, जो पास में ही रहता है.'