scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड थी घर में कैद, Blinkit के साथ मिलकर BF ने बनाया प्लान, लेकिन... 

ग्रोसरी डिलीवरी एप Blinkit ने ट्विटर पर एक कस्टमर और मनोज नाम के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की चैट शेयर की जिसमें शख्स कुछ मदद मांग रहा था. कंपनी के सीईओ अल्बिंदर ने इसे रिट्वीट कर मजे लेते हुए लिखा- India is not for beginners.

Advertisement
X
Blinkit
Blinkit

हाल में बुधवार को मोहब्बत का दिन यानी वेलेंटाइन डे बीता है. इस दिन को लेकर ढेरों किस्से और घटनाएं सामने आईं जिनमें से कुछ मजेदार थीं. इसी कड़ी में ग्रोसरी डिलीवरी एप Blinkit के सीईओ अल्बिंदर ढिंढसा ने भी कुछ शेयर किया.

उन्होंने एक कस्टमर और मनोज नाम के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की चैट शेयर की जिसमें शख्स कुछ मदद मांग रहा था. शख्स ने चैट में लिखा था - 'मैंने आपके यहां से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ फूल और गिफ्ट ऑर्डर किए हैं.

क्या आप मेरी एक मदद कर सकते हैं?' जवाब में मनोज ने लिखा था- 'बताइये क्या मदद कर सकते हैं हम?'.

इसपर शख्स ने लिखा- 'आज के दिन मेरी गर्लफ्रेंड के माता पिता उसे घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे. क्या में उसके लिए आपका डिलीवरी पार्टनर बन सकता हूं?'

पहले ब्लिंकइट ने अपने ट्विटर पर चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- नहीं हम ऐसा नहीं कर सकते. 

वहीं अल्बिंदर ने इसे रिट्वीट कर मेजे लेते हुए लिखा- India is not for beginners. यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई.

Advertisement

पोस्ट को एक्स पर 1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने कस्टमर के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और ब्लिंकिट से उस व्यक्ति की रिक्वेस्ट को पूरा करने की रिक्वेस्ट की.

एक यूजर ने लिखा, 'फीस लीजिए और उसे डिलीवरी करने दीजिए. आप लोगों के लिए नई इनकम होगी और हर कोई खुश भी रहेगा.'

वहीं एक अन्य यूजर ने संदेह जाहिर करते हुए कहा कि 'आपको अपनी सोशल मीडिया मार्केटिंग रणनीति को संशोधित करने पर विचार करना चाहिए. हालांकि स्क्रिप्ट अच्छी है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement