scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर लोग क्यों कह रहे हैं – बस इस मॉल में गार्ड की नौकरी लग जाए, जिंदगी सेट

सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड कर जाए, कहा नहीं जा सकता. कई बार कुछ ट्रेंड ऐसे होते हैं, जिनका कोई सिर-पैर समझ नहीं आता. इन दिनों कुछ ऐसा ही एक ट्रेंड वायरल हो रहा है वो है विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब का.फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सऐप और टेलीग्राम तक, हर जगह सिर्फ एक ही सपना दोहराया जा रहा है. लोग इस पर मजेदार मीम्स बना रहे हैं और खूब शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
सबको चाहिए यहां नौकरी( (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
सबको चाहिए यहां नौकरी( (तस्वीर-इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड कर जाए, कहा नहीं जा सकता. कई बार कुछ ट्रेंड ऐसे होते हैं, जिनका कोई सिर-पैर समझ नहीं आता. इन दिनों कुछ ऐसा ही एक ट्रेंड वायरल हो रहा है वो है विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब का.फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सऐप और टेलीग्राम तक, हर जगह सिर्फ एक ही सपना दोहराया जा रहा है. लोग इस पर मजेदार मीम्स बना रहे हैं और खूब शेयर कर रहे हैं.

मीम्स में दिखाया जा रहा है कि कैसे युवा इस नौकरी के लिए गंभीर तैयारी कर रहे हैं. कहीं लोग फॉर्म भरते नजर आ रहे हैं, तो कहीं ऊंचाई मापने वाले टेस्ट दिए जा रहे हैं. एक वायरल वीडियो में विराट कोहली स्टेज पर अवॉर्ड लेने जा रहे हैं, और लिखा है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से इसलिए संन्यास लिया, क्योंकि उनका सेलेक्शन विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर हो गया.देखें मजेदार मीम्स.

देखें मजेदार मीम्स

विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड का जलवा

 

विशाल मेगा मार्ट की जॉब के लिए ऐसी भीड़!

कुछ ने ऐसे भी मजाक किया

विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग ऐसे होती है

Advertisement

कुछ ने लिखा कि इंटरनेट कितना रैंडम है, विशाल मेगा मार्ट को भी नहीं पता था कि उन्हें फ्री में प्रचार मिलेगा.

क्यों शेयर हो रहा है मीम्स

सोशल मीडिया पर लोग इससे जुड़े मीम्स शेयर कर रहे हैं. लोग बता रहे हैं कि विशाल मेगा मार्ट की सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को इतनी फायदेमंद और 'एक बार मिलने वाला सुनहरा अवसर' बताया जा रहा है .दरअसल, छोटी-छोटी नौकरियों में भी अब कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है। हाल ही में कई बड़ी परीक्षाओं के नतीजे आए हैं, टॉपर्स के इंटरव्यू और तस्वीरें छप रही हैं। ऐसे माहौल में, मज़ाक के तौर पर विशाल मेगा मार्ट के गार्ड की नौकरी को 'सपना' बताने का यह मीम ट्रेंड वायरल हो गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement