सोशल मीडिया पर मालदीव और लक्षद्वीप अब भी ट्रेंड कर रहे हैं. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा के बाद से हुई. उन्होंने भारतीय लोगों से आह्वान किया कि वो अगर बीच का मजा लेना चाहते हैं, तो इस खूबसूरत जगह को देखने जरूर आएं.
इससे मालदीव के लोगों को मिर्ची लग गई. वहां की ट्रोल आर्मी ने भारत के खिलाफ ट्वीट करने शुरू कर दिए. इस ट्रोल आर्मी में मालदीव के कई नेताओं और मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया. ये लक्षद्वीप से मालदीव की तुलना करने लगे.
इस दौरान एक नेता ने मालदीव का नजारा बताते हुए गलती से फ्रांस के आइलैंड की तस्वीर शेयर कर दी. जिसके बाद से उनका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. यहां के नेता माइज महमूद का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. ये तस्वीर असल में फ्रांस के बोरा बोरा आइलैंड की है, न कि मालदीव की.
लेकिन मालदीव के नेता का कहना है कि ये मालदीव की तस्वीर है. अपने ट्वीट के कैप्शन में महमूद ने लिखा है, 'मालदीव में सनसेट. ये आपको लक्षद्वीप में देखने को नहीं मिलेगा.' उन्होंने पीएम मोदी को टैग करते हुए लोगों से मालदीव आने को कहा है.
हालांकि एक्स ने ही उनके इस फर्जी तस्वीर शेयर किए जाने का पर्दाफाश कर दिया. कम्युनिटी नोट्स पर लोगों का ध्यान गया. इसमें बताया गया कि ये तस्वीर मालदीव की नहीं बल्कि फ्रांस के बोरा बोरा आइलैंड की है. लोगों ने यहां कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा, 'टीचर, झूठ मत बोलो! यह मालदीव नहीं है. आपका देश फ्रेंच पोलिनेशिया जितना ही महंगा और उससे आधा ही सुंदर है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'सुधार- बोरा बोरा में सनसेट. ये आपको मालदीव में नहीं दिखेगा. अब यह वाकई में दुखद है. बेचारे आदमी को फ्रेंच पोलिनेशिया के बोरा बोरा की तस्वीर पोस्ट करनी पड़ी और उसे मालदीव कहना पड़ा.'