सोचिए… पीछे आसमान में एक खतरनाक बवंडर घूम रहा हो, ज़ोरदार हवाएं चल रही हों. ऐसे वक्त में आम इंसान वहां से भागने की कोशिश करेगा, लेकिन बैकी ने इसी मौके को चुना प्यार का इजहार करने के लिए.उन्होंने अपनी प्रेमिका को फिल्मी अंदाज़ में प्रपोज किया, लेकिन मैट मिशेल ने उस प्रपोजल पर क्या रिएक्शन दिया? सोशल मीडिया पर अब इसी पल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अमेरिका के ओक्लाहोमा से सामने आया ये नजारा अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.यह वीडियो है मैट मिशेल और बेकी पटेल का, जो एक खतरनाक टोरनाडो के सामने खड़े थे अर्नेट, ओक्लाहोमा में एक जगह, जहां पीछे आसमान में बवंडर गरज रहा था और सामने एक लड़का जिंदगी भर के साथ की पेशकश कर रहा था.
'बेकी तुम मुझसे शादी करोगी'
यह पल कैमरे में कैद हो गया. बेकी ने उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. उन्होंने लिखा कि 18 मई को, अर्नेट में सबसे अद्भुत टोरनाडो के सामने, मैट मिशेल ने मुझसे ज़िंदगी भर का साथ मांगा. मेरी खुशी, मेरा उछलना ही मेरे जवाब की गवाही देता है! कनाडा की रहने वाली बेकी ने अपनी खूबसूरत डायमंड रिंग की तस्वीरें भी शेयर कीं और इस प्रपोज़ल को यादगार बताया.
देखें वायरल वीडियो
ऐसे हुआ प्यार
मैट मिशेल इलिनॉय से हैं और पिछले छह सालों से ‘Tempest Tours’ में बतौर स्टॉर्म चेज़र काम कर रहे हैं. यानी तूफानों का पीछा करना ही उनका पेशा है. दोनों की मुलाकात भी एक तूफानी सफर के दौरान हुई थी.
बेकी बताती हैं कि मैं सिर्फ दो हफ्तों के लिए आई थी, लेकिन मैट ने कहा, एक हफ्ता और रुक जाओ. और बस, वहीं से शुरुआत हो गई. तब से हम साथ में कई तूफानों का पीछा कर चुके हैं.
मौसम वैज्ञानिक डेमन लेन ने इसे ‘एकदम परफेक्ट टाइमिंग वाला प्रपोजल’ कहा है.अब ये तूफानी लव स्टोरी लोगों का दिल जीत रही है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इश्क हो तो ऐसा, जो बवंडर के बीच भी अपनी जगह बना ले!