scorecardresearch
 

'लव यू पापा', पायलट पिता के साथ बेटी की पहली फ्लाइट, VIDEO ने जीता लोगों का दिल

एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल (Baby Girl Viral Video) हो रहा है. जिसमें वह फ्लाइट (Flight) में सीट पर बैठी हुई है. लेकिन इसी दौरान वह कुछ ऐसा देखती है कि उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता.

Advertisement
X
फोटो- shanaya_motihar/Instagram
फोटो- shanaya_motihar/Instagram
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
  • फ्लाइट में छोटी बच्ची ने दिया गजब रिएक्शन
  • पायलट पिता को देख खुशी से उछल पड़ी बच्ची

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल (Baby Girl Viral Video) हो रहा है. जिसमें वह फ्लाइट (Flight) में सीट पर बैठी हुई है. लेकिन इसी दौरान वह कुछ ऐसा देखती है कि उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. छोटी बच्ची के इन रिएक्शन ने यूजर्स को खूब लुभाया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

दरअसल, इस वीडियो (Video) को एक यूजर (shanaya_motihar) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है, जिसमें एक बच्ची फ्लाइट में बैठी हुई है. दूसरे यात्री एक-एक करके फ्लाइट पर चढ़ रहे हैं. तभी पायलट (Pilot) की ड्रेस में एक शख्स की एंट्री होती है, जिसे देखते ही बच्ची खुश होकर पापा-पापा बुलाने लगती है. 

फ्लाइट में पायलट पिता (Pilot Father) को देखकर बच्ची खुशी से उछल पड़ती है. उधर बच्ची के पिता जो कॉकपिट की ओर जा रहे होते हैं, ने भी हाथ हिलाकर बच्ची को हेलो किया. पिता को देखकर बच्ची का रिएक्शन काफी प्यारा है. 

बताया जा रहा है कि इस वीडियो को बच्ची की मां ने ही शूट किया था. वीडियो के बैकग्राउंड में बच्ची का हौसला बढ़ाते हुए महिला की आवाज सुनाई दे रही है. बच्ची का नाम शनाया मोतिहार (Shanaya Motihar) और वीडियो बनाने वाली उसकी मां का नाम प्रियंका मनोहत (Priyanka Manohat) है. बच्ची की मां ने ही वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. 

Advertisement

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- पापा के साथ मेरी पहली फ्लाइट.. उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. मैं बेहद बहुत उत्साहित हूं... यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी फ्लाइट रही. लव यू पापा. 

वहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 8 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं. लोगों को पिता के प्रति बच्ची का प्यार भरा अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. 

Advertisement
Advertisement