हेलिकॉप्टर से लटकने का सीन अक्सर आपने बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा. ये सीन दिखने में जितना रोमांचक होता है, उतना ही जोखिम भरा होता है. फिल्मों में तो ये सीन सिक्योरिटी मेजर्स के साथ होता है, इसलिए आम इंसान ऐसे करने की सोच भी नहीं सकता. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स हेलिकॉप्टर पर लटकते हुए दिख रहा है. साथ ही ये नजारा किसी फिल्म का नहीं, बल्कि रियल है. आइये जानते हैं, पूरा मामला क्या है.
ये घटना केन्या के रापोगी गांव की है, जहां एक शादी समारोह के दौरान हेलिकॉप्टर जैसे ही टेक-ऑफ करने लगा, 28 साल का स्टीफन ओधियाम्बो ऊमा उसमें लटक गया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक हवा में हेलिकॉप्टर से लटका हुआ है.
बताया जा रहा है कि ऊमा ने पहले हेलिकॉप्टर में बैठे लोगों से पैसे और लिफ्ट मांगी थी, लेकिन जब मना कर दिया गया तो उसने खतरनाक फैसला लेते हुए सीधे हेलिकॉप्टर पकड़ लिया. पायलट ने जैसे ही देखा कि एक शख्स हेलिकॉप्टर से लटका हुआ है, तो तुरंत पास के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
देखें वायरल वीडियो
'गधे से सफर करता था'
लोकल मीडिया से बातचीत में ऊमा ने कहा कि हवा में रहते हुए थक गया था, लेकिन यह मेरे लिए ऐतिहासिक पल था. मैं आमतौर पर गधों से सफर करता हूं. उसने ये भी कहा कि अगर हेलिकॉप्टर नहीं उतरता, तो वो पूरे 65 मिनट की उड़ान नैरोबी तक पूरा कर लेता.
लोगों ने कहा 'टॉम क्रूज़'
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट भी आने लगे. किसी ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे भी अपने गोल्स के लिए इतनी ही जिद चाहिए. दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा कि टॉम क्रूज़र के सच्चे फैन लगता है.
हालांकि पुलिस इस घटना को हल्के में नहीं ले रही है. पुलिस कमांडर एनरिको ल्योमू ने बताया कि ऊमा गिरफ्तारी से पहले भागने की कोशिश कर रहा था और बेहद हिंसक हो गया था. उसे हिरासत में ले लिया गया है.