scorecardresearch
 

बस पिज्जा खाओ और पैसे कमाओ, यहां निकली शानदार नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

हाल में एक ऐसी नौकरी निकली है जिसमें व्यक्ति को सिर्फ और सिर्फ खाने के पैसे दिए जाएंगे, वो ढेर सारा पिज्जा और चीज. ऐसे में यहां खाने पीने के शौकीन लोग आवेदन कर सकते हैं और खूब सारा पैसा कमा सकते हैं.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- Pexels
फोटो क्रेडिट- Pexels

दुनिया में हर कोई आराम की नौकरी चाहता है यानी जहां काम कम और तंख्वाह ज्यादा हो. लेकिन हाल में एक जगह ऐसी नौकरी निकली है जहां काम ही नहीं बल्कि पैसा ही पैसा है. यहां काम के नाम पर आपको केवल खाना है वो भी अधिकतर लोगों का पसंदीदा जबरदस्त पिज्जा. है न हैरानी की बात लेकिन ये बिलकुल सच है. 

सिर्फ खाना है और पैसा कमाना है

दरअसल, विस्कॉन्सिन-मैडिसन सेंटर फॉर डेयरी रिसर्च विश्वविद्यालय ऐसे लोगों को नौकरी पर रखना चाहता है, जिन्‍हें स्‍वाद परखना आता हो. उन्हें सिर्फ खाना है और स्वाद के बारे में बताना है. Descriptive Sensory Panelist की इस पोजीशन पर हर एक घंटे के लिए अच्छे खासे पैसे दिए जाएंगे. यहां पैनल डिस्‍कशन, ट्रेनिंग सेशन और अन्‍य कार्यक्रमों में भी भाग लेना होगा.

खाने के शौकीन हों और...

पोजीशन को लेकर का बताया गया है कि, "डेयरी अनुसंधान केंद्र सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों, लेकिन विशेष रूप से पनीर, पिज्जा और अन्य डेयरी उत्पादों के प्रति दिलचस्पी रखने वालों की तलाश में है. इस जॉब प्रोफाइल के लिए ऐसे लोग फ‍िट होंगे जो खाने के शौकीन हों और उनको स्‍वाद के बारे में जानते हों और बेहतर तरीके से इसके बारे में बता सकें. उसकी बनावट, टेक्‍सचर, स्‍वाद और सुगंध की विशेषताओं के बारे में पैनल में बात कर सकें.

Advertisement

दी जाएगी ट्रेनिंग भी 

इसमें ये भी कहा गया है कि "एक बार काम पर रखने के बाद, आपको सक्षम विशेषज्ञ टेस्टर्स के एक ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इस काम में अन्य फूड प्रोडक्ट्स के साथ पूरे हफ्ते में 24 पनीर सैंपल्स और 12 पिज्जा खाने की जिम्मेदारी होगी.  यूनिवर्सिटी के अनुसार, एक सत्र तीन घंटे तक का होगा और पैनलिस्टों को हर हफ्ते के तीन सत्र में शामिल रहना अनिवार्य होगा. हर घंटे के 15 डॉलर यानी हर सेशन के लिए 45 डॉलर का भुगतान किया जाएगा. अनुभवी पैनल‍िस्‍ट को प्राथमिकता दी जाएगी. 

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

इससे पहले कि आप अपना रिज्यूमे भेजें, यह जान लीजिए कि ये नौकरी मैडिसन, विस्कॉन्सिन में स्थित है. लेकिन अगर आपको लगता है कि आप नौकरी के लिए तैयार हैं, तो आप विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सीधे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement