scorecardresearch
 

हॉबी को लॉकडाउन में बनाया सफल बिजनेस, 6 महीनों की कमाई कर देगी हैरान!

लॉकडाउन में कई लोगों ने अपनी हॉबी पर खूब फोकस किया, कई लोग तो ऐसे थे जिन्‍होंने अपनी हॉबी को बिजनेस में बदल डाला. एक ऐसी ही सफलता की कहानी आपको बताने जा रहे हैं.

Advertisement
X
 नीना एल्‍सटन ने अपनी हॉबी को बिजनेस में बदला और लाखों कमाए (Instagram)
नीना एल्‍सटन ने अपनी हॉबी को बिजनेस में बदला और लाखों कमाए (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली है लड़की
  • लॉकडाउन के दौरान आया ज्‍वेलरी मेकिंग का आइडिया

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा था, ऐसे में एक लड़की ने अपनी हॉबी को बिजनेस में बदल दिया. इस लड़की ने लॉकडाउन के दौरान अपनी हॉबी पर काम करना शुरू किया था.

उन्‍होंने 6 महीनों के अंदर लाखों रुपए की कमाई कर ली है.  दरसअल, यह लड़की लॉकडाउन में खुद को खाली नहीं रखना चाहती थी, ऐसे में उन्‍होंने खुद को बिजी रखने के लिए अपनी हॉबी को बिजनेस में बदलने की ठान ली. 

पूरी कहानी क्‍या है? वो आपको बता देते हैं. इस लड़की का नाम नीना एल्‍सटन है, अब उनकी उम्र 21 साल है. नीना ने यूट्यूब वीडियोज देखकर आभूषण बनाने की कला (Jewellery Making) सीखी. वह ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली हैं. 

news.com.au. से बात करते हुए नीना ने बताया, 'मैं अपने कीमती समय का सदुपयोग करना चाहती थी. मैं लॉकडाउन में अपने पैरेंट्स के साथ रही. यूनिवर्सिटी का ऑनलाइन कोर्स करते हुए मेरा दिन बीतता था, ऐसे में मेरे पास बहुत सारा समय होता था.' 

फिर किया ज्‍वेलरी बनाने का फैसला! 
नीना ने आगे बताया, 'मुझे ज्‍वेलरी बहुत ज्‍यादा पसंद हैं. मेरे पास बहुत सारी कानों की बालियां हैं, मैं हमेशा से ही हाई क्‍वालिटी और कम कीमत की कानों की बालियां पसंद करती थी. ऐसे में मैंने तय कर लिया कि मैं खुद की ज्‍वेलरी बनाऊंगी.'

Advertisement

नीना को समय से ज्‍वेलरी से संबंधित मैटेरियल मिलने लगे और उन्‍होंने The Messy Archive (TMA) नाम से ऑनलाइन ही आभूषण बेचना शुरू कर दिया. इस ज्‍वेलरी को उन्‍होंने Etsy (एक ई कॉमर्स वेबसाइट) पर बेचना शुरू किया. 

फिर मिलने लगे ऑर्डर 
नीना ने बताया कि धीरे-धीरे उन्‍हें कस्‍टम डिजायन के ऑर्डर मिलने लगे. लॉकडाउन में घर पर रहने की वजह से वह ये बिजनेस कर सकीं. अगर COVID-19 नहीं होता तो ये बिजनेस वह नहीं कर पातीं.

अब नीना की उम्र 21 साल है, उनके ज्‍वेलरी ब्रांड ने 6 महीनों के अंदर 76 लाख से अधिक की कमाई की है. खास बात ये है कि उनके ज्‍वेलरी डिजायन को कई नामी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने भी पहना है. इनमें Olivia Rogers, Tammy Hembrow और Isabelle Mathers शामिल हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement