scorecardresearch
 

18 साल की लड़की ने 40 साल के शख्स को देखा और हो गया प्यार!

जब लड़की की उम्र 18 साल थी और शख्‍स की उम्र 40 साल, तब दोनों Tinder पर मिलते हैं. दोनों को प्यार हो जाता है और फिर शादी भी कर लेते हैं.

Advertisement
X
सैव और मार्क को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा (Instagram)
सैव और मार्क को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपल ने टिकटॉक पर शेयर की अपनी लव स्‍टोरी
  • ट्रोल करने वाले लोगों को दिया मुंहतोड़ जवाब

एक कपल में 22 साल का अंतर है. उम्र का इतना अंतर होने के कारण उन्‍हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जिस पर कपल ने ट्रोलिंग करने वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया. बता दें कि दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं. दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी. ये दोनों ही कपल अपनी जिंदगी से जुड़े मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. दोनों टिकटॉक यूजर हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sav & Mark (@savandmark)

अब आपको दोनों की उम्र बता देते हैं. सैव नाम की युवती के पति मार्क हैं. सैव कहती हैं कि जब वह 18 साल की थी, तब उनकी मार्क से मुलाकात हुई. मार्क उस समय 40 साल के थे. सैव अब 23 साल की हैं, वहीं मार्क 45 साल के हैं. 

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोलिंग का शिकार 
'द सन' की रिपोर्ट मुताबिक, उम्र में इतना ज्‍यादा अंतर होने के कारण कपल को सोशल मीडिया पर तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. इस कपल की मुलाकात डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) पर हुई थी.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आखिर वो (मार्क) उस युवती की ओर आकर्षित क्‍यों हुआ, जिसकी उम्र काफी कम है.' वहीं एक और शख्‍स ने लिखा, ' मेरी उम्र तीसरे दशक में है, एक 40 साल के शख्‍स को इतनी कम उम्र की लड़की मिल जाना नॉर्मल नहीं है.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sav & Mark (@savandmark)

वहीं एक अन्‍य महिला ने लिखा, 'कृप्‍या अपना ध्‍यान रखें.' वहीं कुछ लोगों ने दोनों की रिलेशनशिप पर चिंता भी जताई, एक शख्‍स ने लिखा, ' मैं सलाह दूंगा कि दोनों को सोचना चाहिए, उम्र थोड़ी ज्‍यादा है... मुझे नहीं लगता कि उनका  (मार्क) इरादा अच्‍छा है.'

वैसे कई यूजर्स को कपल ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. सैव ने एक शख्‍स को कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, '5 साल हो चुके हैं, प्‍यार के और शादी के, चियर्स.'
 

 

Advertisement
Advertisement