सोशल मीडिया पर इन दिनों अंजीर को लेकर बहस छिड़ी हुई है. सवाल ये है कि क्या अंजीर शाकाहारी है या मांसाहारी? हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि अंजीर मांसाहारी है. इस चर्चा को शेनाज ट्रेजुरिवाला के एक वीडियो ने और हवा दे दी.
शहनाज गिल के वीडियो से मचा बवाल
शहनाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद लोग अंजीर को लेकर शाकाहारी और मांसाहारी होने की बहस में उलझ गए. अब इस मुद्दे पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो अंजीर के पीछे के विज्ञान को अलग तरीके से समझाता है.
अंजीर और ततैया का कनेक्शन
इंस्टाग्राम पेज @peepalfarm पर शेयर किए गए वीडियो में बताया गया कि अंजीर के फल बनने की प्रक्रिया में मादा ततैया की भूमिका अहम होती है. मादा ततैया अंजीर के फूल के अंदर जाकर अंडे देती है. इस दौरान उसके पंख और एंटीना टूट जाते हैं, जिससे उसकी मृत्यु हो जाती है. अंजीर में मौजूद फिसिन नामक एंजाइम ततैया के शरीर को पचाकर प्रोटीन में बदल देता है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि अंजीर खाने से आप ततैया खा रहे हैं, क्योंकि वह पहले ही पच चुकी होती है.
देखें वायरल वीडियो
देखें अंजीर पर पुराना वीडियो
जैन धर्म और वेगन समुदाय क्यों नहीं खाते अंजीर?
जैन धर्म अहिंसा के सिद्धांत का पालन करता है, इसलिए अंजीर जैसे फल, जिसमें सूक्ष्म जीव की मृत्यु शामिल हो, उनका सेवन नहीं किया जाता. वहीं, वेगन डाइट फॉलो करने वाले भी ऐसे लोग हैं, जो इसे प्राकृतिक प्रक्रिया मानते हुए अंजीर से परहेज करते हैं. लेकिन कुछ इसे प्राकृतिक चक्र का हिस्सा मानते हैं और इसे अपने आहार में शामिल करते हैं.
क्या अंजीर मांसाहारी है?
वैज्ञानिक दृष्टि से अंजीर को मांसाहारी कहना सही नहीं है. यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसमें किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया जाता.
सोशल मीडिया पर कैसी रही प्रतिक्रिया?
इस बहस के बीच, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अंजीर खाने से धर्म भ्रष्ट हो जाता है या नहीं, ये समझने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण जरूरी है.' वहीं, दूसरे ने कहा, 'यह पूरी तरह प्राकृतिक फल है, इसे मांसाहारी कहना गलत है'